
बिजली की दरों में हुई वृद्धि को लेकर भाजपा महिला मोर्चा, शहर की ओर से बुधवार को राज्यपाल के नाम एडीएम, सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अलका मुन्दडा ने बताया कि गत दिनों राजस्थान सरकार के द्वारा बिजली की दरों में वृद्धि की गई है, जिससे इसका सीधा असर आम आदमी पर पड रहा है। महगांई के इस दौर में जहाँ एक ओर अपनी रोजमर्रा की आवश्यकताओं को भी पूरा करने मे कठिनाई हो रही है और सरकार के द्वारा मंहगाई को बढावा देने के लिए बिजली की दरों में वृद्धि की गई है।
ज्ञापन में बढी हुई बिजली दरों को वापस लेने व बार-बार की जाने वाली कटौती को कम करने की मांग की गई है। महिला मोर्चा के द्वारा चेतावनी दी गई कि यदि सरकार के द्वारा बढी हुई विद्युत दरें नहीं ली जाती है तो महिला मोर्चा की ओर से कडा विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।