बीजेपी ने जारी की कांग्रेस के घोटालों पर सीडी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए एक सीडी जारी की है, जिसमें सरकार के कार्यकाल में विभिन्न न्यूज़ चेनलों और अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों को दिखाया गया है। शहर के पटेल सर्कल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार के गत पाच वर्षो के घोटालो का ब्लैक पेपर और सीडी जारी की गई।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक बार फिर सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए एक सीडी जारी की है, जिसमें सरकार के कार्यकाल में विभिन्न न्यूज़ चेनलों और अखबारों में प्रकाशित हुई खबरों को दिखाया गया है। शहर के पटेल सर्कल स्थित बीजेपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान सरकार के गत पांच वर्षो के घोटालो का ब्लैक पेपर और सीडी जारी की गई।
भाजपा राजस्थान के सहप्रभारी किरीट सोमैया ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि सरकार ने कई प्रकार के घोटाले किए है, जिनमे आदिवासी एंव वनवासी योजनाओ में धांधली, कांग्रेस दामाद राबर्ट वाड्रा द्वारा सोलर प्रोजेक्ट लगाने के नाम पर जमीनी घोटाला, राहुल गाँधी द्वारा राजस्थान की खनन सम्पदा की खरीदी में लुट आदि को लेकर करीब 100 घोटालो को उजागर किया है।
सोमैया ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगते हुए कहा कि केचमेंट एरिए में बनी उदय सागर होटल वर्धा ग्रुप को गहलोत सरकार ने नियमों के विरुद्ध तरीके से होटल निर्माण में मंजूरी दी, जिस राजस्थान उच्च न्यायलय ने रोक लगा रखी है। सोमैया ने कहा कि इस प्रकार के कई घोटाले है, जिन्हें प्रदेश के सभी कार्यालयों, सरकारी संस्थाओ पर जाकर ब्लैक पेपर और सीडी को जनता के सामने उजागर करेगे। इससे पूर्व में भी प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे के द्वारा भी गत दिनों सरकार के घोटालो को लेकर सीडी जारी की गई थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal