geetanjali-udaipurtimes

भाजपा ने जारी की 176 प्रत्याशियों की सूची

राजस्थान विधानसभा चुनावों में एक महीने से कम रह गया है और अब चुनावी रण में उतरने वाले योद्धाओं की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राजस्थान में सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार शाम को जारी की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे और वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत कुमार ने नई दिल्ली में सूची जारी की।

 | 
भाजपा ने जारी की 176 प्रत्याशियों की सूची

राजस्थान विधानसभा चुनावों में एक महीने से कम रह गया है और अब चुनावी रण में उतरने वाले योद्धाओं की चयन प्रक्रिया अंतिम चरण में है। राजस्थान में सत्ता हथियाने का प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची मंगलवार शाम को जारी की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे और वरिष्ठ भाजपा नेता अनंत कुमार ने नई दिल्ली में सूची जारी की।

चुनाव को लेकर नामांकन की प्रकिया भी मंगलवार से शुरू हो गई है। चुनावों में एक महीने से कम रह गया है इससे पूर्व हुई बैठक में राजस्थान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे, राजस्थान प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी, राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव समेत बड़े भाजपाई मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार सूची दिवाली से पहले ही तय हो चुकी थी लेकिन कुछ अंदरूनी कारणों के चलते इसे तीन-चार के लिए अटकाए रखा। गौरतलब है कि राजस्थान में सत्तासीन कांग्रेस ने दिवाली की पूर्व संध्या पर 69 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी।

पार्टी दवारा जारी सूची में भाजपा से मुख्यमंत्री उम्मीदवार वसुंधरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, किरण माहेश्वरी, राजेंद्र राठौड़, नन्दलाल मीणा सहित का मेवाड़ के कई नेताओं के नाम शामिल है।

उदयपुर शहर से गुलाबचंद कटारिया को टिकिट दिया गया है और मेवाड़- वागड़ की अन्य सीटों की बात करे तो, उदयपुर ग्रामीण से फूल सिंह मीणा, गोगुन्दा से प्रताप गामटी, मावली से दलीचंद डांगी, सलुम्बर से अमृत लाल मीणा, खेरवाडा से नाना लाल अहारी, झाडोल से बाबुलाल खराड़ी, नाथदवारा से कल्याण सिंह चौहान, राजसमन्द से किरण माहेश्वरी, कुम्भलगढ़ से सुरेन्द्र सिंह, भीम से हरी सिंह रावत, बांसवाडा से धन सिंह रावत, बागीदौरा से खेमराज गरासिया, सागवाडा से अनीता कटारा, गढ़ी से जीतमल खाट, कपासन से अर्जुन लाल जीनगर, बेगू से सुरेश धाकड़, कुशलगढ़ से भीमा भाई, बड़ी सादडी से गौतम दक, चितौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह, निम्बाहेडा से श्री चंद कृपलानी, डूंगरपुर से देवेन्द्र कटारा, आसपुर से गोपी चन्द मीणा, चौरासी से सुशील कटारा, घाटोल से नवनीत निनामा को उम्मीदवार बनाया गया है।

विरोध के चलते वल्लभनगर से कुछ तय नहीं उदयपुर जिले की वल्लभनगर विधानसभा सीट से इस सूची में घोषणा नहीं की गई है, माना जा रहा है गुलाबचंद कटारिया के विरोध के चलते इस सीट से प्रत्याक्षी की घोषणा नहीं की गई है। इससे पूर्व दिल्ली में हुई बैठक के दौरान भी कटारिया ने वल्लभनगर के संभावित उम्मीदवार पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर और उनकी पत्नी दीपेन्द्र कुंवर को उम्मीदवार बनाने का विरोध किया था और उसी के चलते इस सीट से आलाकमान ने फैसला टाल दिया है। वहीँ प्रतापगढ़ जिले की धरियावाद से भी अभी किसी का नाम फाइनल नहीं किया है।

20 महिलाओं और 2 सांसदों को टिकट – बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि 176 उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया है। कुमार ने बताया कि 176 उम्मीदवारों में 24 अनुसूचित जाति, 30 अनुसूचित जनजाति, बीस महिलाएं और 35 युवाओं को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal