सरकार से पहले बीजेपी ने बेच दिये सस्ते प्याज
प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए सरकार की घोषणा पर शहर के सहकारी भंडारों पर आज से सरकारी सस्ता प्याज मिलना था, लेकिन आज यह नहीं हो पाया; वहीँ दूसरी ओर भाजपा ने अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आज से उदयपुर शहर में सस्ते प्याज की दुकानों का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमरख महादेव के मेले में लगाई गई पहली दुकान से की गयी, जहाँ मेले में आये लोगों ने इस छूट का फायदा उठाया।
प्याज की बढ़ती कीमतों से जनता को राहत प्रदान करने के लिए सरकार की घोषणा पर शहर के सहकारी भंडारों पर आज से सरकारी सस्ता प्याज मिलना था, लेकिन आज यह नहीं हो पाया; वहीँ दूसरी ओर भाजपा ने अनूठे कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आज से उदयपुर शहर में सस्ते प्याज की दुकानों का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत अमरख महादेव के मेले में लगाई गई पहली दुकान से की गयी, जहाँ मेले में आये लोगों ने इस छूट का फायदा उठाया।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी तनवीर सिंह कृष्णावत ने बताया कि, कांग्रेस की कालाबाजारी नीति से प्याज आम आदमी की थाली से गायब हो गया है, ऐसे में आम आदमी को इस बढती महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए इस तरह प्याज की अस्थाई दुकानों को शुरू किया गया है, जहाँ ग्राहकों को बाजार भाव से सस्ता प्याज उपलब्ध होगा। गुरुवार से शहर के कई मुख्य चौराहों पर भी बीजेपी दवारा सस्ते प्याज बेचे जाएँगे। उन्होंने बताया की पहले दिन मेले में 1100 किलो प्याज बेचा गया और एक – दो दिन में शहर में और भी दुकानों को शुरू किया जायेगा।
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह – भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की और से शुरू की गई सस्ती प्याज की दुकानों पर प्याज बेचने के लिए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला एंव सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता और व्यापारी मेले में पहुँच गए और हाथों में तख्तियाँ और गले में पोस्टर बांध कर “सस्ते प्याज खाओ आज” के नारे लगाते हुए ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे।
निराश लौटे लोग – चुनाव के समय में सरकार की मुख्य चिंता बन रही प्याज की दरों पर नियंत्रण के लिए सरकार ने सहकारी संस्थाओं के माध्यम से सस्ता प्याज उपलब्ध कराने की घोषणा की थी लेकिन उदयपुर में बुधवार को दोपहर तक प्याज उपलब्ध नहीं हुआ। सहकारी उपभोक्ता भंडारों पर इस बीच अनेक लोग सस्ते प्याज लेने पहुंचे लेकिन उन्हें निराश लौटना पड़ा।
इस दौरान सहकारी उपभोक्ता के प्रतिनिधियों का कहना था कि सरकार को ओर अभी तक न तो कोई प्याज का भण्डारण भेजा गया है, ना ही उन्हें किसी प्रकार की लिखित सुचना मिली है।
ग्राहकों को जमकर उठाया फायदा – मेले में आये ग्राहकों को जब पता लगा कि यहाँ बाजार भाव से 20 रूपये प्रति किलो कम में प्याज मिल रहा है, तो लोगों का सस्ते प्याज खरीदने हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं में इसका ज्यादा उत्साह रहा।
कार्यक्रम में भाजपा के विजय गोधा, किशोर लालवानी, गजेन्द्र सामर, विनोद बंसल, बृजलाल नागदा, सतीश अग्रवाल, कमल नाहर ,लव खमेसरा, नदीम राजन, बसन्त वैष्णव सहित व्यापार प्रकोष्ठ के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal