जिले के दो निकायों पर भाजपा तथा एक पर निर्दलीयों की जीत
नगरपालिका चुनाव के तहत गुरुवार को मतगणना कार्य संबंधित तीन नगरपालिका क्षेत्रों में पूर्ण हुआ। मतगणना के बाद प्राप्त नतीजों में 2 निकाय सलूम्बर और फतहनगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी तथा भीण्
नगरपालिका चुनाव के तहत गुरुवार को मतगणना कार्य संबंधित तीन नगरपालिका क्षेत्रों में पूर्ण हुआ। मतगणना के बाद प्राप्त नतीजों में 2 निकाय सलूम्बर और फतहनगर क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी तथा भीण्डर नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बहुमत हासिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी (सलूम्बर) नरेश कुमार बुनकर ने बताया कि नगर पालिका सलूम्बर के 20 वार्डों में से 15 पर भाजपा, 4 पर कांग्रेस एवं 1 वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया है। भाजपा प्रत्याशियों में वार्ड 1 से संजय, वार्ड 2 से इन्जामुल हक, वार्ड 3 से जगदीश, वार्ड 5 से राजमल, वार्ड 6 से ज्योत्सना, वार्ड 7 से अनुराधा, वार्ड 8 से कुलदीप, वार्ड 11 से रेखा पंचाल, वार्ड 12 से कमलादेवी, वार्ड 14 से अंसार अहमद, वार्ड 15 से राकेश, वार्ड 16 से हिना हरिजन, वार्ड 17 से विजेश, वार्ड 18 से सुन्दर व वार्ड 20 से राजेश्वरी विजयी रहे।
इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों में वार्ड 4 से अब्दुल रउफ खां, वार्ड 9 से अली असगर, वार्ड 13 से गोपाललाल, वार्ड 19 से मोहम्मद सिद्दीक विजयी रहे वही वार्ड 10 से निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश विजेता घोषित रहे।
फतहनगर पालिका क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी राजेश भारद्वाज ने बताया कि नगरपालिका फतहनगर के 20 वार्डों में से 19 वार्डों पर हुई मतगणना में 14 पर भाजपा तथा 4 पर कांग्रेस एवं 1 वार्ड पर निर्दलीय प्रत्याशी विजेता रहा। इस क्षेत्र में वार्ड संख्या 15 से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पालीवाल का पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है।
इनमें भाजपा प्रत्याशियों में वार्ड 1 से राजेश कुमार, वार्ड 2 से जितेन्द्र कुमारए वार्ड 3 से पुष्पावती, वार्ड 4 से नितिन, वार्ड 6 से नीलम देवी, वार्ड 7 से कृष्णा तेली, वार्ड 8 से आशा सेन, वार्ड 9 से मुकेश कुमार खटीक, वार्ड 10 से डाली भील, वार्ड 11 से हेमलता जैन, वार्ड 12 से गोर्वधनलाल सोनी, वार्ड 13 से ज्ञानचंद पटोदी, वार्ड 16 से हितेष कुमार अग्रवाल तथा वार्ड 20 से रामदेव खटीक विजेता घोषित किए गए। इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशियों में वार्ड 5 से दलीचंद, वार्ड 14 से दुर्गाशंकर बंजारा, वार्ड 17 से शरीफ मोहम्मद, वार्ड 18 से शहजाद हुसैन विजयी रहे। यहां वार्ड 19 में निर्दलीय प्रत्याशी कल्याण सिंह पोखरणा विजयी रहे।
इसी प्रकार भीण्डर के रिटर्निंग अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि भीण्डर नगरपालिका क्षेत्र में 20 वार्डों में से 17 पर निर्दलीय प्रत्याशी जबकि 3 वार्डों में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई। इनमें निर्दलीय प्रत्याशियों में वार्ड 1 से एजाज शेख, वार्ड 2 से गौरव जैन, वार्ड 3 से कुसुमलता, वार्ड 4 से रेणू, वार्ड 5 से बीना कुंवर, वार्ड 9 से नरेश, वार्ड 10 से गायत्री, वार्ड 11 से राजेन्द्र, वार्ड 12 से ललिता, वार्ड 13 से हेमंत कुमार, वार्ड 14 से गिरीश कुमार, वार्ड 15 से देवकन्या, वार्ड 16 से शोयब बोहरा, वार्ड 17 से दलीचंद, वार्ड 18 से मोहनलालए वार्ड 19 से गोवर्धन लाल तथा वार्ड 20 से मगनीराम विजयी रहे। यहां कांग्रेस प्रत्याशियों में वार्ड 6 से ऊंकार, वार्ड 7 से श्यामसुंदर एवं वार्ड 8 से नारायण लाल विजयी रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal