geetanjali-udaipurtimes

कटारिया के समर्थन में भाजपाइयो ने किया प्रदर्शन, 18 मई को किया राजस्थान बंद का आह्वान

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एंव नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया के खिलाफ सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश करने के विरोध में भाजपा ने 18 मई को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश उपाध्ययक्ष अरूण चतुर्वेदी गुरुवार को उदयपुर पहुंचें। इसके तहत गुरुवार को भाजपाइयो दवारा टाउनहॉल से रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया गया।

The post

 | 

कटारिया के समर्थन में भाजपाइयो ने किया प्रदर्शन, 18 मई को किया राजस्थान बंद का आह्वान

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एंव नगर विधायक गुलाबचन्द कटारिया के खिलाफ सोहराबुद्दीन मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश करने के विरोध में भाजपा ने 18 मई को राजस्थान बंद का आह्वान किया है। इसकी तैयारियों के लिए प्रदेश उपाध्ययक्ष अरूण चतुर्वेदी गुरुवार को उदयपुर पहुंचें। इसके तहत गुरुवार को भाजपाइयो दवारा टाउनहॉल से रैली निकालकर जंगी प्रदर्शन किया गया।

इसी को लेकर गुरूवार को पटेल सर्कल स्थित सुन्दर सिंह भण्डारी भवन मे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष कटारिया को सोहराबुद्धीन एनकाउण्टर के 6 वर्ष पुराने मामले में राजनीतिक षडयंत्र रचा है।

वार्ता के दौरान चतुर्वेदी ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा एक राजनितिक षड्यंत्र के तहत कटारिया को फंसाया गया है। सरकार के दवारा सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है।

कटारिया के समर्थन में भाजपाइयो ने किया प्रदर्शन, 18 मई को किया राजस्थान बंद का आह्वान

आज ऐसे समय में पार्टी कटारिया के साथ है और उनका पूरा सहयोग करेगी। इस मामले में कटारिया के नाम आने से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ में भारी रोष है।

प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार 18 मई को प्रदेश बंद का आहृवान किया गया है। जिसमे आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।

इसके तहत आज भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात जिला के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अपने मण्डल मोर्चो और प्रकोष्ठों व पार्टी के सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि दोपहर में टाऊनहॉल से रैली के रूप में बापू बाजार सूरजपोल झीणीरेत, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, मोचीवाड़ा, मण्डी की नाल, देहलीगेट होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचकर जंगी प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्त्ता कलेक्ट्री की फाटक पर फाटक पर चढ़ गए और नारेबाजी की ।

प्रदर्शन के दौरान शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, महापौर रजनी डांगी, प्रदेश प्रतिनिधि प्रमोद सामर, मांगीलाल जोशी, पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि किरण जैन सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता मोजूद थे। बंद को लेकर गुरूवार शाम पार्टी कार्यालय में संभागीय बैठक भी होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal