उदयपुर से भाजपा के अर्जुनलाल मीणा 2.36 लाख से अधिक मतों से विजयी
लोकसभा आम चुनाव के तहत आज 19-उदयपुर संसदीय (अजजा) क्षेत्र की मीरा कन्या महाविद्यालय में हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के श्री अर्जुनलाल मीणा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री रघुवीरसिंह मीणा को 2लाख 36हजार 762 मतों से पराजित किया।
लोकसभा आम चुनाव के तहत आज 19-उदयपुर संसदीय (अजजा) क्षेत्र की मीरा कन्या महाविद्यालय में हुई मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के श्री अर्जुनलाल मीणा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री रघुवीरसिंह मीणा को 2लाख 36हजार 762 मतों से पराजित किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष पेडणेकर ने बताया कि कुल 11लाख 93 हजार 815 पडे मतों में से भाजपा के अर्जुनलाल मीणा को 6 लाख 60 हजार 373 मत एवं निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को रघुवीरसिंह मीणा को 4लाख 23हजार 611 मत प्राप्त हुए।
इस लोकसभा क्षेत्र से कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के मेघराज तावड को 33 हजार 743 मत, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण भील को 20 हजार 690 मत, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट – लेनिनिस्ट ) (लिबरेशन) के गौतमलाल मीणा को 5 हजार 442 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा को 4 हजार 529 मत, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के लक्ष्मीलाल गमेती को 6 हजार 680 मत एवं आम आदमी पार्टी के डॉ. वेलाराम मीणा को 11हजार 449 मत प्राप्त हुए।
उन्होने बताया कि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के तहत 26 हजार 685 मत में पडे एवं 613 मत खारिज हुए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal