बीएलओ प्रशिक्षण 3 से 18 जुलाई तक
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभाग द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग द्वारा सुखाडिया रंगमंच पर 3 से 18 जुलाई तक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विभाग द्वारा बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभाग द्वारा सुखाडिया रंगमंच पर 3 से 18 जुलाई तक कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान आनलाइन सॉफ्टवेर पर नये मतदाताओं के नाम जोडना, हटाना व क्षेत्र के नक्शे साफटवेयर पर अपलोड करना, मतदाताओं के नामों में संशोधन करना सहित कई प्रकार का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में 42 सुपरवाइजर, 196 शहर व 201 कर्मचारी गांवो के कर्मचारी भाग ले रहे हैं, जिसमें तहसीलदार, पटवारी, सचिव, शिक्षक सहित कई प्रकार के कर्मचारी भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त डा. सुबोध अग्रवाल, जिला कलेक्टर विकास एस. भाले, एडीएम सिटी मो. यासीन पठान, उपखण्ड अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal