चुनावों को लेकर बीएलओ प्रशिक्षण
आचार संहिता के लगते ही अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में सम्पर्क किया जा रहा है, तो वहीँ प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
आचार संहिता के लगते ही अब राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। चुनाव को लेकर नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्रों में सम्पर्क किया जा रहा है, तो वहीँ प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।
इसी प्रक्रिया में आज चुनाव आयोग की ओर से बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) की चुनाव संपादन में भूमिका को लेकर टाउन हॉल स्थित सुखाडिया रंगमंच पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्रामीण और शहर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 400 बूथ लेवल ऑफिसर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण लेने आये अधिकारियों ने बताया कि, इस कार्यक्रम में वोटर लिस्ट तैयार करना, बूथ की मोनिटरिंग करना, चुनाव के समय किसी आकस्मिक घटना के समय सजग रहना, वोटिंग में गड़बड़ी एंव वोटिंग पर्ची वितरित करना सहित कई मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से करीब 200 बीएलओ एंव उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के 196 बीएलओ ने प्रशिक्षण लिया।
बीएलों को प्रशिक्षण देने के लिए मास्टर ट्रेनर में परमेश्वर, प्रिंसिपल प्रवीण मेहता, सुभाष चन्द्र मेनारिया, सुरेश खटिक, शेलेश पुरोहित सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
वहीँ दूसरी ओर जिला कलेक्ट्री सभागार में कलेक्टर आशुतोष पेढनेकर द्वारा चुनाव नियंत्रण कक्ष की शुरुआत की गई। नियंत्रण कक्ष के वीरेंद्र पंचोली ने बताया कि आगामी चुनाव से सम्बंधित सभी सुचनाए नियंत्रण कक्ष में मिलेगी और किसी भी व्यक्ति या पार्टी सदस्य को आचार संहिता के चलते कोई गलत कार्य करते हुए पाया गया या फिर किसी के द्वारा शिकायत की गई तो उस शिकायत को सम्बंधित विभाग को भेज दिया जाएगा एंव निराकरण किया जाएगा।
नियंत्रण के लिए चार मुख्य दल और एक आरक्षित दल बनाया गया है, जिस पर आम जन टोल फ्री न. 1071 और 02942414620 पर फोन शिकायत कर सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal