ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न
नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर तथा आदर्श एवं आजाद नवयुवक मण्डल रूण्डेड़ा (भीन्डर) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार देर रात रूण्डेड़ा में संपन्न हुई।
नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर तथा आदर्श एवं आजाद नवयुवक मण्डल रूण्डेड़ा (भीन्डर) के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता रविवार देर रात रूण्डेड़ा में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता के रोमांचक फाईनल मैच में युवा मण्डल रूण्डेड़ा ने युवा मण्डल बाठरड़ा खुर्द से 3-2 से जीता ।
समापन समारोह के अतिथि युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत, पूर्व उपप्रधान मोहनलाल मेनारिया पूर्व उपसरपंच मोतीलाल भट्ट ,राघु उस्ताद उपसरपंच रमेश जणवा, गोपीलाल, लक्ष्मीलाल ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ईनाम तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये । आभार प्रदर्शन मण्डल अध्यक्ष मुकेश मेनारिया ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal