इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत की याद में 120 यूनिट रक्तदान


इमाम हुसैन (अ.स.) की शहादत की याद में 120 यूनिट रक्तदान

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से हर साल की तरह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया

 
blood donation by bohra youth

उदयपुर 23 जुलाई 2023। करबला के शहीद और पैगमबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में आज रविवार 23 जुलाई 2023 (6 मुहर्रम) को बोहरवाड़ी स्थित कम्युनिटी हॉल में बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से हर साल की तरह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 120 युनिट रक्तदान किया गया। शिविर में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी रक्तदान किया।

blood donation

रक्तदान शिविर का प्रबंधन दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, हाजी फखरुद्दीन रंग वाला एवं अमीन चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा किया गया था। शिविर में नाश्ते का प्रबंध इस्माइल अली दुर्गा की तरफ से किया गया; वहीँ दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की तरफ से रक्तदाताओ को गिफ्ट भी दिया गया। वहीँ रक्तदाताओ को एचडीएफसी बैंक द्वारा भी गिफ्ट गया। 

blood donation

दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव ज़ाकिर पंसारी ने बताया की इंसान का खून ही इंसान के काम आता है। इमाम हुसैन ने 1400 साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के लिए अपनी और अपने 72 साथियो की क़ुरबानी करबला के मैदान में पेश की। इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का अतिया पेश कर अकीदतमंदो ने इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश की।

रक्तदान शिविर के पहले चरण के मुख्य अतिथि उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव रहे। दूसरे चरण में विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ शंकर लाल बामनिया थे। इस मौके पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के संरक्षक आबिद हुसैन अदीब, दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास ले नाथजीवाला, सचिव ज़ाकिर पंसारी, बोहरा युथ संसथान के सचिव यूसुफ अली आरजी, वार्ड 56 की स्थानीय पार्षद शहनाज़ अयूब, दी उदयपुर अरबन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष तौसीफ हुसैन मंडी वाला, उपाध्यक्ष आफताब अत्तारी मौजूद थे।

blood donation

उद्घाटन के अवसर पर ने जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि उन्हें यह जानकारी बड़ी ख़ुशी बोहरा यूथ पिछले 50 वर्षो से रक्तदान करता आ रहा है।  रक्तदान मानवता के लिए एक सच्ची सेवा है।  उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि संस्था को न केवल मेडिकल हेल्थ कैंप बल्कि समय समय पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता शिविर भी आयोजित करना चाहिए और अपनी सेवाओं का विस्तार ग्रामीण क्षेत्रो में भी करना चाहिए।   

इनका हुआ सम्मान

blood donation

इस अवसर पर बोहरा युथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के फाउंडर मेंबर शाकिर नायब, ज़ुल्फ़िकार पीपा वाला, शब्बीर नासिर और 60 से अधिक बार रक्तदान करने वाले शौकत हुसैन मदार वाला का सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने सम्मानितो को उपरणा ओढ़ाकर एवं मोमेंटो प्रदान कर इन्हे सम्मानित किया।    

blood donation

शिविर में बोहरा युथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सचिव सरफ़राज़ राज, उपाध्यक्ष असगर मोमिन, कोषाध्यक्ष खुर्शीद सबील वाला, कन्वीनर फ़िरोज़ टिन वाला, फखरुद्दीन रंगवाला, शब्बीर नासिर, ताहिरा राज, डॉ  रेहाना बानू, आशिक रंग वाला, शब्बीर नायब, हामिद महू वाला, मोइज़ ज़री वाला, अकील गुरावाला और दाऊदी बोहरा जमात के मोहम्मद हुसैन टोपी,शब्बीर टेलर एवं हातिम अली ताज ने अपना सहयोग प्रदान किया।

shabbir Nasir

 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal