5145 वीं अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत हुआ 80 यूनिट रक्तदान


5145 वीं अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत हुआ 80 यूनिट रक्तदान

विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं ने लिया बढ़़चढ़ कर भाग

 
agrsen jayanti

उदयपुर । श्री अग्रवाल वैष्णव समाज की ओर से 5145 वीं श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के तहत आज सुरजपोल स्थित अग्रवाल भवन में रक्तदान सहित विभिन्न प्रतियोगितायेें आयोजित की गई।

समाज के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल भवन अग्रवाल समाज की पांचो पंचायतों द्वारा सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 80 यूनिट रक्तदान हुआ। सभी रक्तदाताओं को रामचन्द्र-कलादेवी सिंघल की स्मृति में संजय तम्बाखूवाला की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को चांदी का सिक्का व समाज की ओर से तुलसी सहित अन्य प्रकार की औषधिय पौधे दिये गये।

सचिव दिनेश बसंल ने बताया कि इसके अलावा केरम प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में विनेाद मेड़तिया प्रथम, संजय अग्रवाल द्वितीय, इसी में महिला वर्ग में अंकिता अग्रवाल प्रथम, अनिता अग्रवाल द्वितीय,शतरंज प्रतियोगिता पुरूष वर्ग में मनन सिंघल प्रथम,भावित बंसल द्वितीय रहें।

इसी दिन कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के बालक-बालिकाओं के लिये पेपर कप से टोकरी (बॉस्केट) बनाना प्रतियोगिता में निहारिका अग्रवाल प्रथम, शाल्वी अग्रवाल द्वितीय, रंग भरो प्रतियोगिता में निहारिका अग्रवाल प्रथम, शनाया अग्रवाल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिये सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिरांश मेड़तिया प्रथम, कृतार्थ अग्रवाल द्वितीय, इसी मे महिला वर्ग में मन्दाकिनी गर्ग प्रथम, आशा बंसल द्वितीय, पोस्टर कलर से टेटू बनाना में जान्हवी अग्रवाल प्रथम, काव्या गर्ग द्वितीय, विवाहित व अविवाहित महिलाओं के लिये शुभ-लाभ बनाना व सजाना प्रतियोगिता में सुहानी मेड़तिया प्रथम, पूनम बंसल द्वितीय, हेयर स्टाईल बनाना प्रतियोगिता में पूनम बंसल प्रथम, शानू अग्रवाल द्वितीय, वन मिनट गेम प्रतियोगिता में महिला वर्ग में योगिता अग्रवाल प्रथम, मधु अग्रवाल व मीनाक्षी अग्रवाल द्वितीय, पुरूष वर्ग में मुकेश सीतामहु प्रथम,प्रवीण बसंल द्वितीय, बालक वर्ग में वन मिनिट गेम में हिरांश मेड़तिया प्रथम, अदिति अग्रवाल व मुक्ता अग्रवाल द्वितीय रहे। इन प्रतियोगिता की निर्णायक नेहा सक्सेना व प्राची जैन थी। संयोजक रश्मि गोयल, रेखा अग्रवाल, शीतल अग्रवाल व  अक्षय अग्रवाल थे।

समाज के सचिव दिनेश बंसल ने बताया कि 7 अक्टूबर को सभी वर्गो के लिये कुर्सी दौड़, पार्सल गेम, खो-खो, कब्बडी, रस्साकस्सी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इसके संयोजक  संजय अग्रवाल (तम्बाकू वाला), राकेश रंगूनवाला, अखिलेश मेड़तिया है।

उन्होंने बताया कि इसी शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता तथा 5 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के लिये एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसके संयोजक विवेक अग्रवाल, राकेश गर्ग, देवकीनन्दन गोयल, सुधीर मेड़तिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal