उदयपुर 5 अक्टूबर 2022 । लाइफ केयर द्वारा किशन पोल खाँजीपीर चौराहा पर 7 वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर संयोजक़ मुस्तफ़ा शेख़ ने बताया कि शिविर में 100 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया जिसमें 40 युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया, साथ ही समाज की महिलाओं ने भी रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में पूर्व विधायक वर्तमान प्रधान सज्जन कटारा ,पूर्व राज्य मंत्री अजमेर दरगाह के सदर असरार अहमद खान, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ ज़ुल्फ़िक़ार क़ाज़ी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया और उन्हें रक्तदान के लाभ बता उनकी हौंसला आफजाई की।
शेख़ ने बताया कि रक्तदान शिविर में मुस्लिम महासंघ, अंजुमन तालीमूल इस्लाम, मुस्लिम महासभा, मुस्लिम सेविंग सोसाइटी, जग नागरिक सेवा समिति, टी टी एस ग्रूप, मुलतानी नोजवान सोसाइटी के साथ ही आमजन ने भी बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में सोसाइटी के अब्दुल कादर खान, अनीस शेख़, हाजी उस्मान हैदर, फ़िरोज़ खान अब्बासी, राशिद खान, पार्षद हिदायतुल्ला, अब्दुल आरिफ़ नायक, सोहेल खान, शेर खान, नईम शेख़, साहिल, अमान के साथ ही समाज के सभी मोतबीरों का सहयोग रहा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal