इमाम हुसैन की याद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर


इमाम हुसैन की याद में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

हुसैनी मिशन ग्रुप द्वारा अजंता गली स्थित शिया मस्जिद इमामबाड़े में आयोजित रक्तदान शिविर

 
hussaini mission group

उदयपुर 4 सितंबर 2023 । शहीद ए करबला और पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मुहम्मद (स. अ.) के नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में कल रविवार 3 सितंबर 2023 को अजंता गली स्थित शिया जामा मस्जिद स्थित इमामबाड़े में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। 

रक्तदान शिविर के आयोजनकर्ता हुसैनी मिशन ग्रुप के सैयद अकबर रिज़वी ने बताया कि इमाम हुसैन के अरबाइन यानि चेहलुम के दिनों में आयोजित रक्तदान शिविर इमाम हुसैन के साढ़े चौदह सौ साल पहले इंसानियत को ज़िंदा रखने के अपने 72 साथियो की साथ पेश की गई क़ुरबानी और इंसानियत को कायम रखने के लिए अपने खून का हदिया पेश कर अकीदतमंदो द्वारा इमाम हुसैन को श्रद्धांजलि पेश की गई।

hussaini mission group

हुसैनी मिशन ग्रुप के इमरोज़ मिर्ज़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर रविवार सुबह 3 सितंबर 2023 को सुबह 9 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित किया गया  जिनमे 20 लोगो ने रक्तदान किया, इनमे महिलाऐ भी शामिल रही। रक्तदान शिविर में इमरोज़ मिर्ज़ा, सैयद अकबर रिज़वी, अबू तुराब ओड़ा वाला ने सरल ब्लड बैंक की टीम के साथ अपना सहयोग प्रदान किया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal