थाना गोवर्धन विलास पर रक्तदान शिविर का आयोजन


थाना गोवर्धन विलास पर रक्तदान शिविर का आयोजन

75 यूनिट ब्लड एकत्र 
 
थाना गोवर्धन विलास पर रक्तदान शिविर का आयोजन
गोवर्धन विलास थाना स्टाफ और पुलिस मित्र दल ने किया रक्तदान 
 

उदयपुर 27 मई 2020। लाॅकडाउन के दौरान ब्लड बैंक में ब्लड की कमी होने से व कई गंभीर बीमारियो में लोगो को ब्लड की आवश्यकता के मद्देनजर उदयपुर शहर के गोवर्धन थाना पुलिस स्टाफ आउट पुलिस मित्र ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 75 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। 

गोवर्धन विलास थानाधिकारी चेनाराम पाचार ने बताया की जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई की प्रेरणा से थाना गोवर्धनविलास के परिसर में थाना स्टाफ, पुलिस मित्र के संयुक्त सहयोग व आरएनटी मेडिकल कॉलेज की मोबाईल वेन युनिट के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का प्रारम्भ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। जिसमें अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्रीमती प्रेमधणदे पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की। 

उक्त रक्तदान शिविर में गोवर्धनविलास थानाधिकारी चेनाराम पाचार सहित कुल 75 युनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा रामप्रसाद सुहालका, सत्यनाम ऑटोमोबाइल्स प्रा.लि.(टाटा) के सहयोग से रक्तदाताओं को टी-शर्ट का वितरण किया गया, राजकुमार चुण्डावत चाहत टेंट हाउस सेक्टर 14 ने निःशुल्क टेंट लगाकर पुनित कार्य में सहयोग प्रदान किया व अनिल गर्ग द्वारा उक्त शिविर में रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार व दूध की व्यवस्था की गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal