मंसूरी समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित


मंसूरी समाज द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित

संभाग के 178 लोगों ने किया रक्तदान

 
blood donation by mansoori samaj

संभाग के मंसूरी समाज के 178 लोगों ने जरूरतमंदो के लिये पुरूषों के साथ 47 महिलाओं ने भी रक्तदान किया

उदयपुर 10 अगस्त 2021। अंजुमन फलाहुल मंसूर सोसायटी उदयपुर द्वारा मल्लातलाई स्थित मंसूरी जमातखाना में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें संभाग के मंसूरी समाज के 178 लोगों ने जरूरतमंदो के लिये पुरूषों के साथ 47 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.बुनकर ने किया। शिविर में समाज के युवाओं एवं मंसूरी समाज, अन्य समाजसेवी संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

अंजुमन फलाहुल मंसूर सोसायटी उदयपुर एवं एम्स के अध्यक्ष हाजी अब्दुल लतीफ मंसूरी ने बताया कि शिविर के आयोजन में उदयपुर मंसूरी समाज के अतिरिक्त ऑल इण्डिया मंसूरी समाज सोसायटी नईदिल्ली के राजस्थान प्रदेश संरक्षक पूर्व केन्द्रीय उप श्रम कल्याण आयुक्त जाहिद मोहम्मद मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष रियाज मोहम्मद द्वारा मनोनीत संभाग प्रभारी अशरफ हुसैन मंसूरी, संभाग संगठन मंत्री मोहम्मद यासीन मंसूरी, संभाग उपाध्यक्ष एवं पार्षद हिदायतुल्ला मंसूरी, युसुफ मंसूरी, अख्तर हुसैन मंसूरी, अकिल मंसूरी एवं अनेक कार्यकर्ताओं ने तन, मन, धन से सहयोग दिया।

उन्होंने बताया कि शिविर में उदयपुर से ही नहीं वरन् मावली, राजसमन्द, सांवलियाजी, फतहनगर, डूंगला, कांकरोली, नाथद्वारा, कुंवारिया, मंगलवाड, भीलवाड़ा से स्वेच्छा रक्तदान करने पंहुचे। 

शिविर में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, कांग्रेस नेता विवेक कटारा, रविन्द्रपालसिंह कप्पू, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ छीपा, लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी, अंजुमन फलाहुल मंसूर सोसायटी की कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। सोसायटी की ओर से रक्तदाताओं को उपरना ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिन्ह एवं वाटरबॉटल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal