geetanjali-udaipurtimes

मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से चेतक चोराहे पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से द्वितीय ब्लड डोनेशन कैम्प चेतक पलटन की मस्जिद के बाहर आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाज के नौजवानो ओर प्रतिनिधियों ने भी कैम्प में रक्तदान किया। कैम्प में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिसमें कमरुन्निसा ने पहली बार रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान पुरुषो को ही नही महिलाओ को भी करना चाहिए आज महिलाये भी पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिला के खड़ी है।

 | 
मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से चेतक चोराहे पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से द्वितीय ब्लड डोनेशन कैम्प चेतक पलटन की मस्जिद के बाहर आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के साथ ही अन्य समाज के नौजवानो ओर प्रतिनिधियों ने भी कैम्प में रक्तदान किया। कैम्प में महिलाओं ने भी रक्तदान किया जिसमें कमरुन्निसा ने पहली बार रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान पुरुषो को ही नही महिलाओ को भी करना चाहिए आज महिलाये भी पुरुषों के समान कंधे से कंधा मिला के खड़ी है।

सोसाइटी के मुस्तफा शेख ने बताया कि कैम्प में अजमेर दरगाह के सदर असरार अहमद खान ने भी शिरकत की ओर कहा कि आज के समय मे जो लोग हादसे के वक़्त उदयपुर में इलाज के लिए आते है उन्हेें खून की जरूरत होने पर बड़ी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है। इस तरह के कैम्प से उनकी मदद आसानी से की ज सकती है। समाज को चाहिए कि समय समय पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगा कर ब्लड बैंको को रक्त उपलब्ध कराया जाए जिससे रक्त की कमी उनके ब्लड बैंको में नही आये और सभी को आसानी से रक्त मिल जाये।

मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से चेतक चोराहे पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

सोसाइटी के इल्यास मुल्तानी ने भी इस तरह के रक्तदान शिविर का महत्व बताया और बताया कि इससे गरीब बेसहारा लोगो की मदद आसानी से हो जाती है। मुस्लिम लाइफ केअर के इस कैम्प में 73 रक्तदान हुआ और 47 लोगो ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया जो ऑन कॉल जाकर रक्तदान करेंगे।

इस ब्लड कैम्प में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के माननीय वाइस चांसलर कर्नल प्रो.एस.एस.सारंगदेवोत जी के साथ ही प्रवीण रातलिया, रमेश मेहता, अशोक जैन, राजेश खत्री, दीपेश हेमनानी, मुर्तुज़ा हुसेन साबरी, हाफिज शाह, इरफान बरकाती, हाजी मोहम्मद बक्श, अख्तर सिद्दीकी, फिरदौस खान समेत सभी समाज के प्रतिनिधियों ने रक्तदाताओं को संस्था की फ्रेम देकर सम्मानित किया और उनकी हौसला आफजाई की। आगामी कैंपो में ओर ज्यादा रक्तदान करने की अपील की।

मुस्लिम लाइफ केअर की ओर से चेतक चोराहे पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

इस रक्तदान शिविर में पार्षद मोहसिन खान, पार्षद राशिद खान पार्षद नज़मा मेवाफरोश, फ़िरोज़ खान अब्बासी, कादर खान, मोहम्मद अनीस अब्बासी इरफ़ान खान, इज़हार हुसैन, मज़हर खान, मोहम्मद इस्लाम, फ़िरोज़ बशीर समेत अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal