राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर


राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

डॉ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट, द्वारा संचालित राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन द्वारा आज समाजसेवी डॉ. यशवन्त सिंह कोठारी के 76 वें जन्मदिवस पर सिटी स्टेशन रोड़ स्थित राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि पद्मविभूषण एवं ग्रेमी अवार्ड विजेता मोहन वीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट, विशिष्ठ अतिथि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव थे। शिविर में हर धर्म के लोगों ने भाग लेकर इस शिविर में सर्व,धर्म समभाव का संदेश दिया।

 

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर

डॉ. यशवन्त कोठारी चेरिटेबल पब्लिक ट्रस्ट, द्वारा संचालित राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन द्वारा आज समाजसेवी डॉ. यशवन्त सिंह कोठारी के 76 वें जन्मदिवस पर सिटी स्टेशन रोड़ स्थित राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि पद्मविभूषण एवं ग्रेमी अवार्ड विजेता मोहन वीणा वादक पं. विश्वमोहन भट्ट, विशिष्ठ अतिथि नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव थे। शिविर में हर धर्म के लोगों ने भाग लेकर इस शिविर में सर्व,धर्म समभाव का संदेश दिया।

इस अवसर पर भट्ट ने रक्तदान को सबसे पुनीत कार्य बताते हुए कहा कि रक्तदान करने से रोगी को नया जीवन मिलता है। जीवन में हर समय रक्तदान करने के लिये हर व्यक्ति को तत्पर रहना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने डॉ. कोठारी के जन्मदिन के उपलक्ष में संगीतमय रचना सुनाकर सभी को गद गद कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए कैलाश मानव ने कहा कि डॉ. कोठारी ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित कर अपने जीवन को न कवेल सार्थक किया वरन् दूसरों को इस ओर अग्रसर होने के लिये प्रेरित किया।

रक्तदाता हुए सम्मानित – शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को पं. विश्वमोहन भट्ट, कैलाश मानव, गजल गायक डॉ. प्रेम भण्डारी, उद्यमी मांगीलाल लुणावत, डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, रविन्द्रपालसिंह कप्पू, दिनेश चोर्डिया ने 76 रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर में नारायण सेवा संस्थान की ओर से भी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इनका रहा योगदान – रक्तदान शिविर में डॉ.वाई.एस.कोठारी चेरिटेबल ट्रस्ट, राजस्थान एग्रीकल्चर डिपो फाउण्डेशन, हिन्दुस्तान मददगार अशरर्फी मदरसा, रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट, नारायण सेवा संस्थान एवं एस एस इंजीनियरिंग कॉलेज का सहयोग रहा।

शिविर में रोटरी के पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, डॉ. निर्मल कुणावत, आर.सी.मेहता, मनमोहनराज सिंघवी, उर्वशी सिंघवी, नितिन कोठारी, एनसीईआरटी के प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कोठारी, के.एस.यादव, ओ.पी.सहलोत, मुनीष गोयल, नक्षत्र तलेसरा, गणेश डागलिया, सूर्यप्रकाश मेहता, सुरेश बूला, हेमन्त महेता, पुनीत गौतम, दिनेश माथुर, सुशील दशोरा, हेमन्त जीनगर, यू.एस.चौहान, श्रीमती राजेन्द्र चैहान, रामजी वार्ष्णेय सहित अनेक अतिथि मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal