हिन्दुस्तान ज़िंक के जीईटी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन


हिन्दुस्तान ज़िंक के जीईटी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट इंजीनियर के साथ अच्छा इंसान बनने का भी अवसर भी प्रदान करता है इसी भावना के तहत् कंपनी में जीईटी के रूप में चयनित 68 युवा इंजीनियरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। निजी विश्वविद्यालय में इस रक्तदान शिविर को आरएनटी मेडिकल काॅलेज के सहयोग से आयोजित किया गया।

 

हिन्दुस्तान ज़िंक के जीईटी आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन

हिन्दुस्तान जिंक बेस्ट इंजीनियर के साथ अच्छा इंसान बनने का भी अवसर भी प्रदान करता है इसी भावना के तहत् कंपनी में जीईटी के रूप में चयनित 68 युवा इंजीनियरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। निजी विश्वविद्यालय में इस रक्तदान शिविर को आरएनटी मेडिकल काॅलेज के सहयोग से आयोजित किया गया।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा नव चयनित इंजीनियरों को कार्पोरेट और बिजनेस के साथ साथ आवासीय प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियां जैसे योग, खेल एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण, आर्ट ऑफ़ लिविंग, सीएसआर, फाईन डायनिंग सीखाया जाता है । इसके साथ ही उन्हें समाज में बेहतर बनने और समाज के प्रति उत्तरदायित्व भी सिखाया जा रहा है जिसकें अन्तर्गत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया ताकि वें किसी न किसी रूप में जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर सकें एवं इन्हें रक्तदान के महत्व की जानकारी भी मिल सकें।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

इस शिविर में हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ सलमा शाह, चिकित्सक डाॅ सुरेश मेघवाल, सह उपाध्यक्ष संजय शर्मा, कार्यक्रम संचालक एवं हेड कार्पोरेट लर्निंग एण्ड स्किल डेवलपमेंट रवि गुप्ता, आरएनटी मेडिकल काॅलेज से डाॅ भागचंद रेगर एवं उनकी टीम उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal