गरीब नवाज़ के 803वे उर्स पर रक्तदान शिविर का आयोजन
उदयपुर वली ए हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ के 803 वे उर्स के मौके पर मुस्लिम महासंघ द्वारा चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
उदयपुर वली ए हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज़ के 803 वे उर्स के मौके पर मुस्लिम महासंघ द्वारा चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 से अधिक व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजमेर दरगाह कमेटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष असरार अहमद खान साहब थे जबकि नगर निगम उदयपुर के महापोर चन्द्र सिंह कोठारी एवं चित्तोड़ अंजुमन के सदर हाजी अब्दुल गनी शेख विशिष्ठ अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन को श्रधांजलि देने के साथ हुई।
इसके बाद संस्था के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बक्ष द्वारा कार्यक्रम में आये अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया रक्त दान शिविर की शुरुआत इरफ़ान मुल्तानी द्वारा रक्त दान करने के साथ हुई इसके बाद तो रक्त दान करने वालो की होड़ सी लग गई। एक के बाद एक रक्तदान करते हुए रक्तदाताओ का अर्धशतक लग गया इसके बाद भी रक्त दान का सिलसिला थमा नहीं।
करीब दस और लोगो ने रक्त दान करते हुए इस आकडे को साठ के पार पहुचा दिया वैसे तो रक्तदान करना एक पुन्य कार्य माना जाता है लेकिन अगर इसके साथ मुबारक तारीख भी जुडी हो तो इसका पुन्य (सवाब) भी दुगना हो जाता है इसीके चलते काफी लोगो ने रक्त्दान करके गरीब नवाज़ के दरबार में हाजरी भी दी।
इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में एमबी चिकित्सालय की मेडिकल टीम का विशेष योगदान रहा इस मौके पर शामिल होने वालो विशिष्ठ अतिथियों में माहिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव शांता प्रिंस, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, भाजपा महामंत्री किरण जैन, कांग्रेस की पूर्व ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव राजेश सिंघवी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीएस खिंची, भाजपा युवा मोर्चा मंत्री इरशाद चैनवाला पार्षद राशिद खान, इफ्तिखार अंसारी, रविन्द्र पाल सिंह कप्पू, सय्यद मुर्तजा साबरी, फ़िरोज़ बशीर, एडवोकेट जाकिर हुसैन, डॉ मोहम्मद नूर सहित कई गणमान्य लोगो ने शिरकत की और रक्तदाताओ का होसला अफजाई भी की रक्तदान करने वाले सदस्यों को मेडल पहना कर एवव प्रशंसा पत्र भेट कर सम्मानित भी किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal