एआईजे, अर्थडायग्नोस्टिक, अशेाका बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित


 एआईजे, अर्थडायग्नोस्टिक, अशेाका बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित

23 रक्तदाताओं को मिला दोहरा लाभ

 
एआईजे, अर्थडायग्नोस्टिक, अशेाका बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित
अर्थ डायग्नोस्टिक पर करा सकेंगे 21 प्रकार की हिमोग्राम संबंधित रक्त की निःशुल्क जांच

उदयपुर 18 दिसंबर 2020 । एआइजे संगठन, अर्थ डायनोस्टिक, अशोका बेकरी के संयुक्त तत्वावधान में आज शक्तिनगर स्थित अशोका बेकरी पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 23 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अर्थ डायग्नोस्टिक पर हिमोग्राम नामक 21 प्रकार की रक्त की निःशुल्क जांच करा सकेंगे। शिविर का उद्घाटन अर्थ डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ.अरविन्दर सिंह, फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी एवं अशोका बेकरी के विक्रम माधवानी ने किया।

एआईजे उदयपुर के सचिव संजय खोखावत ने बताया कि रक्त के जरूरतमंदो के लिये आयोजित किये गये इस शिविर में शहर के रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिविर के सफल आयोजन उमेश मनवानी, मुकेश माधवानी, चेम्पियन सैलून, कल्याण ज्वैलर्स, अशोका बेकरी ने पूर्ण सहयोग दिया।

इस अवसर पर अर्थ डायग्नोस्टिक के निदेशक डॉ. अरविन्दर सिंह ने बताया कि यह पहला ऐसा शिविर था जिसमें रक्तदाताओं को दोहरा लाभ मिला। पहला तो रक्तदाता को रक्तदान कर दूसरों की जिन्दगी बचानें का लाभ और दूसरा उसे 31 मार्च तक एआईजे का रक्तदान का प्रमाणपत्र की प्रतिलिपि लाने पर उसे अर्थ डायग्नोस्टिक सेन्टर पर रक्त की 21 जांचो वाली कम्पलीट हिमोग्राम नामक निःशुल्क जांच का भी लाभ मिलेगा।  

अशोका बेकरी के विक्रम माधवानी ने बताया कि रक्तदाताओं को रक्तदान के पश्चात उपलबध कराया जाने वाले पेय पदार्थ एवं खाद्य सामग्री अशोका बेकरी की ओर से उपलब्ध करायी गयी।  

फिल्ड क्लब के उपाध्यक्ष उमेश मनवानी ने बताया कि शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य लोकमित्र ब्लड बैंक द्वारा किया गया। इस अवसर पर रक्तदाताओं ने अपने ब्लड ग्रुप एवं शुगर की भी निःशुल्क भी जांच करायी। प्रारम्भ में तीनों अतिथियों का एआईजे की ओर से संजय खोखावत, मंसूर अली ओड़ावाला ने उपरना ओढ़़ाकर स्वागत किया।  

इन्होंने दिया रक्त - विक्रम माधवानी, विनोद सचदेव, पलक माखिजा, शिवदत्त, सुरेन्द्रसिंह, अभिषेक जैन, हेमन्त मेनारिया, अमित विधानी, सौरभ कुमार झा, रफीक खान, आकाश वर्मा, विजय सपरा, विपिन कुमार, अयान कुरैशी, जतिन मोची, कमलेश सुथार, अनिल कुमार तवंर, आमिर मोहम्मद शेख, संजय खोखावत, मीना लोढ़ा, पिंकी माधवानी, घनश्याम जोशी, संजू सेन, अयान कुरैशी ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर मुकेश माधवानी, नक्षत्र तलेसरा, प्रकाश मेघवाल, अख्तर बोहरा, भूपेन्द्र चौबीसा, पदम जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal