रक्तदान एवं मेडिकल शिविर


रक्तदान एवं मेडिकल शिविर

हेमन्तबाला-मानसिंह कोठारी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान एवं मेडिकल शिविर आयोजित, 81 लोगों ने किया रक्तदान,157 लोगों की हुई जांचे
जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा रविवार को सेलिब्रेशन मॉल के सामनें स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 118 लागों ने जांचें कराकर अपने रोग का निदान पाया।

 

रक्तदान एवं मेडिकल शिविर

श्रीमती हेमन्तबाला-मानसिंह कोठारी मेमोरियल टस्ट एवं नगर माहेश्वरी युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आरएमवी सभागार में रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर का उद्घाटन गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया एवं महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, प्रन्यास चेयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, जानकीलाल मून्दड़ा, रामपाल काबरा, पारस सिंघवी, कुन्तीलाल जैन,  पंकज तोषनीवाल एवं प्रदीप कचौरिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

रक्तदान एवं मेडिकल शिविर

ट्रस्टी आशीष कोठारी एवं उमा कोठारी ने बताया कि रक्तदान शिविर में 81 लेागों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर 73वीं बार रक्तदान करने वाले प्रकाश मण्डोवरा का सम्मान किया।  चिकित्सा शिविर संयोजक कृणकांत अजमेरा एवं राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया कि 157 लोगों ने अपने रोगों की जांच करा कर उपचार पाया। शिविर में मेवाड़ ओर्थोपेडिक हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने सहयोग किया।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 118 लोगों ने करायी जांचे

जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा रविवार को सेलिब्रेशन मॉल के सामनें स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 118 लागों ने जांचें कराकर अपने रोग का निदान पाया।

मण्डल की अध्यक्षा डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि शिविर में ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ. जे.के.छापरवाल, दर्शन डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनया पेण्डसे एवं इन्जरी थैरेपी विशेषज्ञ डॉ. मुर्तजा ने अपनी सेवायें देकर रोगियों को उपचार उपलब्ध कराया।

महामंत्री ममता रांका ने बताया कि शिविर में आने वाले जरूरतमंद रोगियों की ईसीजी एवं ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क की गई। शिविर में फिजियोथेरपिस्ट डॉ. मुर्तजा ने लोगों को अपने घुटनों को दीर्घावधि तक बचाये रखने के लिए योग बतायें। उन्होंने आमजन से फास्ट का उपयोग नहीं करनें की सलाह दी। शिविर के बाद आयोजित सवाल-जवाब सेशन में सभी चिकित्सकों ने लोगें की बीमारियों के बारें में जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं को शान्त किया। डॉ.भण्डारी ने बताया कि प्रत्येक माह प्रत्येक बीमारी पर विषय विशेषज्ञ को बुलाकर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags