किडनी में खराबी के कारण ब्लड प्रेशर होता है असामान्य
नेफ्रोलोजिस्ट डाॅ. अनुराग जैन ने कहा कि किडनी रक्त में हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है लेकिन यदि किडनी में जरा सी खराबी आ जाती है तो वहीं किडनी ब्लड प्रेशर को असामान्य कर देती है। वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में किडनी बीमारी कारण एवं सावधानियां विषयक वार्ता में बोल रहे थे। ब्लड प्रेशर के असामान्य होने के कारण किडनी भी खराब हो जाती है और मरीज डायलिसिस पर आ जाता है लेकिन ऐसी स्थिति में मरीज जीवन भर डायलिसिस पर रहेगा यह जरूरी नहीं है। ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहना चाहिये अन्यथा यह ह्दय व किडनी को प्रभावित करता है।
नेफ्रोलोजिस्ट डाॅ. अनुराग जैन ने कहा कि किडनी रक्त में हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है लेकिन यदि किडनी में जरा सी खराबी आ जाती है तो वहीं किडनी ब्लड प्रेशर को असामान्य कर देती है। वे रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में किडनी बीमारी कारण एवं सावधानियां विषयक वार्ता में बोल रहे थे। ब्लड प्रेशर के असामान्य होने के कारण किडनी भी खराब हो जाती है और मरीज डायलिसिस पर आ जाता है लेकिन ऐसी स्थिति में मरीज जीवन भर डायलिसिस पर रहेगा यह जरूरी नहीं है। ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहना चाहिये अन्यथा यह ह्दय व किडनी को प्रभावित करता है।
डाॅ. जैन ने कहा कि शरीर में पानी मात्रा कम या अधिक को पास होने वाला यूरिन के रंग से निर्धारित होता है। शरीर में पानी की कमी होने पर ब्राउन रंग का यूरिन पास होता है। जब यूरिन तेजी से निकलता है और उसे व्यक्ति रोक नहीं पाता है तो यह एक शरीर में इन्फेक्शन होने का संकेत करती है।
उन्होंने बताया कि दिन में अनेक बार अलग-अलग समय पर ब्लड प्रेशर अलग-अलग होता है। सप्ताह में 2 बार प्रातः रात्रि को ब्लड प्रेशर जांचना चाहिये। उन्होंने बताया कि पानी व किडनी का कोई संबंध नहीं है। पानी को प्यास के अनुसार पीना चाहिये।
दो नए सदस्यों ने ली शपथ – पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने आज क्लब में शामिल हुए दो नये सदस्यों महाराणा प्रताप स्मारक समिति के मुख्य प्रशासक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) दीपक शर्मा एवं वन्डर सीमेन्ट के प्रबन्ध निदेशक जगदीश तोषनीवाल को शपथ दिलाकर क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। प्रारम्भ में जहाँ क्लब अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत ने विगत सप्ताह क्लब द्वारा आयोजित किये गये कार्यक्रमों की जानकारी दी वहीं सचिव राकेश माहेश्वरी ने आगामी पखवाड़े में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal