ब्लड स्टेम सेल डोनेशन अवेयरनेस
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय, में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दात्री संस्थान के सहयोग से स्टेम सेल उपचार हेतु सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता उर्मिला चौधरी एवं भरत सिंह ने ब्लड स्टेमसेल डोनेशन अवेयरनेस का महत्व व उपयोगिता बताई।
उदयपुर 9 अक्टुबर 2019 जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय, में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दात्री संस्थान के सहयोग से स्टेम सेल उपचार हेतु सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें मुख्य वक्ता उर्मिला चौधरी एवं भरत सिंह ने ब्लड स्टेमसेल डोनेशन अवेयरनेस का महत्व व उपयोगिता बताई।
सेमीनार में दात्री संस्थान की सेवा का कार्यक्षेत्र बताया। इसमें सम्पूर्ण विश्व स्तर पर कार्यरूप का परिचय दिया। स्टेम सेल से कैंसर, डायबिटीज, हरिग्टन रोग, सेलियाक रोग, हृदय रोग, मांसपेशियों के विकार एवं संभावित उपचार, मस्तिष्क क्षति, रीढ़ की हड्डी में चोट, हृदय की क्षति, रक्त कोशिका निर्माण, गंजापन अथा केशहीनता, दांत गिरना, बहरापन, अंधापन और दृष्टि विहीनता, ग्राफ्ट बनाम होस्ट रोग और क्रोन का रोग, तंत्रिका और व्यवहार संबंधी जन्मदोष, घाव का भरना, बांझपन आदि रोग ठीक किये जा सकते हैं।
सेमीनार का अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य प्रो. सुमन पामेचा ने किया। डिप्टी रजिस्ट्रार रियाज हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किये। स्वागत भाषण राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. पंकज रावल ने किया। मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. नारायण सिंह राव ने किया। इसमें सभी संगम सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal