ब्लोसम फैशन एण्ड लाइफ स्टाईल एक्ज़ीबिशन में महिलाओं की भीड़ उमड़ी
ब्लोसम इवेन्ट्स एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स कम्पनी द्वारा युवतियों में फैशन एवं लाइफ स्टाइल के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए देश के ख्यातनाम डिजायनरों द्वारा तैयार हर प्रकार के वस्त्रों की दो दिवसीय प्
ब्लोसम इवेन्ट्स एवं एम स्क्वायर प्रोडक्शन एण्ड इवेन्ट्स कम्पनी द्वारा युवतियों में फैशन एवं लाइफ स्टाइल के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए देश के ख्यातनाम डिजायनरों द्वारा तैयार हर प्रकार के वस्त्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी आज से सरदारपुरा स्थित होटल गोल्डन ट्यूलिप में प्रारम्भ हुई। इस पारीवारिक प्रदर्शनी का उद्घाटन उप महापौर लोकेश द्विवेदी ने किया।
ब्लोसम की खुशबू सुराणा एवं बबिता ने बताया कि इस प्रदर्शनी में फैशन फैस्टीवल एवं लाइफस्टाइल वस्त्रों की भरमार है। पहले ही दिन महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने अपनी मन पसन्दीदा वस्तुएं खरीदने में अग्रणी रही। शहर के उत्कृष्टता तथा फैशन के शौकीनों के लिए अलग फैशन, फैस्टीवल एण्ड लाइफस्टाइल एग्र्जीबिशन के दो दिवसीय राशि स्पेशन शो के 12वें संस्करण का यह आयोजन प्रात 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक किया जा रहा है।
एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि प्रदर्शनी में राखी और तीज त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए इस बार 40 से अधिक एक्जिबिट्र्स द्वारा अपने लोकप्रिय डिजाइन्स प्रदर्शित किये गये है। इस प्रदर्शनी में राखी एवं तीज स्पेशल एथेनिक वियर, एथेनिक ज्वैलरी, रियल एवं फैशन ज्वैलरी, गाउन, वेस्टर्न वियर, गोटा पत्ती साड़ी, ट्यूनिक एवं सूट्स, हेयर एसेसरीज, होम डेकोर, स्पेशल एवं ट्रेडिंग पेकिंग, हेण्ड बेग्स, बैड लाईनिंग्स, किड्स वियर, गिफ्ट आईटंम, आदि की शानदार रेन्ज प्रदर्शित किए गये है। खुशबू ने बताया कि इस प्रदर्शनी में देश के विभिन्न स्थानों से एक्जीबिटर्स भाग ले रहे है। महिलाओं के अलावा पुरूषों के लिये कार का डिस्प्ले और हेण्डीक्राफ्ट के आइटम भी उपलब्ध है।
Advertisement
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | WhatsApp | Telegram | Signal