बी.एन. विश्वविध्यालय में बी.बी.एम्. छात्रों की फ्रेशेर पार्टी का आयोजन
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के बीबीए विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबन्धन संकाय के बीबीए विभाग द्वारा फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई।
संकाय अधिष्ठाता डॉ. चन्द्रवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/ छात्राओं ने नवआगन्तुक छात्र/ छात्राओं का अति हर्षोल्लास से मोली व कुंमकुंम लगाकर स्वागत किया गया।
स्वागत के उपरान्त प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने लोवीन (भूतहा) थीम में आये साथ ही रेम्प वॉक करते हुए बारी- बारी से अपने परिचय के साथ अमलिड़ों, बाईसा रा वीरा, बना री लाल पीली अंखिया आदि राजस्थानी गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर गार्गी जैन एवं मिस्टर फ्रेशर रितुराज सिंह चुने गये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डॉ. महेन्द्र सिंह जी आगरियॉ, विशिष्ट अतिथि डॉ निरंजन नारायण सिंह जी राठौड़, रजिस्ट्रार भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय , इसके साथ ही विद्या प्रचारिणी सभा के सयुक्त सचिव श्री पदम सिंह जी पाखण्ड, ऑल्ड बॉयज ऐसोसियेशन के अध्यक्ष श्री मान सिंह जी चुण्डावत आदि उपस्थित थें । कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ रजनी अरोरा, डॉ सुतिक्षण सिंह राणावत, डॉ नवनीत कौर, एवं श्री गगन सिंह राठौड़ ने किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री डिम्पल सिंह गौड़ एवं शुभी धाकड़ ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal