बी.एन महाविद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस


बी.एन महाविद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस

भूपाल नोबल्स महाविद्यालय ने आज अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के समारोह की अध्यक्षता भूपाल नोबल्स के पूर्व छात्र एवं क्रिकेटर रघुवीर सिंह राठोड़ ने किया और मुख्य अथिति बी.एन के पूर्व छात्र तेज राज सिंह थे एवं बी.एन संस्था के एम.डी डॉ. एन.एन सिंह राठोड़ के साथ संस्था के अन्य सदस्य भी समारोह में मौजूद थे।

 

बी.एन महाविद्यालय ने मनाया स्थापना दिवस

भूपाल नोबल्स महाविद्यालय ने आज अपना 91वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस के समारोह की अध्यक्षता भूपाल नोबल्स के पूर्व छात्र एवं क्रिकेट अंपायर रघुवीर सिंह राठोड़ ने किया और मुख्य अथिति बी.एन के पूर्व छात्र तेज राज सिंह थे एवं बी.एन संस्था के एम.डी डॉ. एन.एन सिंह राठोड़ के साथ संस्था के अन्य सदस्य भी समारोह में मौजूद थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए देव करण सिंह ने संस्था का इतिहास प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज से 90 वर्ष यानि 2 जनवरी 1923 में केवल 2 छात्र एवं 1 अध्यापक द्वारा भूपाल नोबल्स संस्था की स्थापना हुई थी। उन्होंने बताया कि संस्था का संरक्षण मेवाड़ रियासत के तत्कालीन महाराजा कुमार भोपाल सिंह द्वारा किया गया जिन्होंने पहली पाठशाला खोली थी और 1934 में ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की स्थापना हुई थी जिसमें भूपाल नोबल्स के सभी पूर्व छात्र सदस्य है जो इस संस्था में परिवर्तन लाते रहे हैं।

रघुवीर सिंह राठोड ने बताया कि वे 45 वर्षो से इस संस्था से जुड़े हैं और यहाँ से ही उनके जीवन की शुरुआत हुई। सिंह ने कहा कि जीवन में लक्ष्य बना कर चले एवं उससे भटके नहीं। उन्होंने क्रिकेट का जिक्र भी किया।

इस संस्था ने 1937 में ‘कुमार’ करके पत्रिका निकाली थी जिसमें संस्था से जुड़े हर पल को उसमे लिखा गया और कुछ सालों बाद इसका नाम ‘शौर्य’ हुआ और अब इसका नाम ‘भोपाल नोबल्स संदेश’ कर दिया गया है । यह पत्रिका अर्धवार्षिक है जिसे 2 जनवरी स्थापना दिवस के दिन दिया जाता हैं। समारोह के अंत में पूर्व छात्र दिनेश जैन ने संस्था के इतिहास को दर्शाते हुए भावपूर्ण कविता सुनाई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags