बी.एन. काॅलेज में प्री-पिछोला में छात्र छात्राओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा


बी.एन. काॅलेज में प्री-पिछोला में छात्र छात्राओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा

साड़ी एवं सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
 
 
बी.एन. काॅलेज में प्री-पिछोला में छात्र छात्राओं ने बढचढ कर लिया हिस्सा

उदयपुर 1 फरवरी 2020। भूपाल नोबल्स विश्वद्यिालय के संघटक बी.एन.पी.जी. महाविद्यालय में प्री-पिछोला फाईन आर्टस आयोजन के अन्तर्गत साडी एवं सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन चेयरपर्सन राजराणा गुणवन्त सिंह झाला, अध्यक्ष प्रो. जीवन सिंह राणावत, कुलसचिव प्रो. रघुवीर सिंह चौहान, पर्वत सिंह राठौड़, अधिष्ठाता डाॅ. रेणु राठौड़, डाॅ. रितु तोमर, सह-अधिष्ठता, डाॅ. अभय जारोली, डाॅ. राजेन्द्र सिंह शक्तावत,, डाॅ. संगीता राठौड़,  डाॅ. सरला शर्मा, डाॅ. आशा अरोड़ा, डाॅ. प्रीति मेहता, डाॅ. जयश्री सिंह ने किया। 

कार्यक्रम के सह संयोजक डाॅ. साबिया सिंधी, डाॅ. पंकज आमेटा, डाॅ. रजनी अरोड़ा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश व ऊर्जा के साथ भाग लिया। 

साड़ी बांधन  प्रतियोगिता की संयोजक डाॅ. सुभि धाकड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान पर सुश्री अक्षिता चौहान, द्वितीय स्थान पर पलक चौधरी एवं तृतीय स्थान पर शिवानी शर्मा रहे। प्रतियोगिता में  श्रीमती मीनाीक्षी शक्तावत, श्रीमती योगश्वरी पंवार, डाॅ. चित्रा शक्तावत ने निर्णायक की भूमिका निभाई। 

सलाद ड्रेसिंग में प्रतियोगिता के संयोजक डाॅ निशा तंवर ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों ने आकर्षक, स्वादिष्ट एवं पौष्टिक सलाद बनाये जिसमें प्रथम स्थान पर विजय लक्ष्मी, जनक मेडतिया, द्वितीय स्थान पर मूमल झाला एवं राहुल जैन, घनश्याम सिंह तथा तृतीय स्थान पर प्रभात सिंह एवं विश्वजीत आर्य विजयी रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्री डाॅ. कंचल राठौड़, डाॅ. शिवानी चौहान, डाॅ. आकाश सिंह चौहान और डाॅ. जयदीप उपस्थित रहे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal