उदयपुर व राजसमंद जिला तैराकी संघ के संयुक्त तत्वावधान आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान जूनियर एवं सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता का आगाज रविवार को बी.एन. तरणताल में होगा। राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि राजस्थान के 25 जिलों से तीन सौ तैराक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए श्निवार रात तक उदयपुर पहुंच गए। इनके साथ कई राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी उदयपुर पहुंचे। सभी को किसान भवन में ठहराया गया है। राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले की टीम के साथ आए उनके प्रशिक्षकों की बैठक हुई। बैठक में प्रतियोगिता के नियमों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई। चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का आगाज सुबह सात बजे से होगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह शाम 4:00 बजे बी.एन. तरणताल पर गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, मोहनलाल सुखाडिय़ा विष्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जेपी शर्मा, यूआईटी अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भटृट, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, विधायक नानालाल अहारी, दलीचंद ड़ागी, फूलसिंह मीणा, समाजसेवी अजय अग्रवाल एवं तैराकी संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी मे होगा। समारोह के विशिष्ठ अतिथि एकलिंगगढ़ छावनी के स्टेशन कमाण्डर ब्रिगेडियर एस.एस. पाटिल होंगे।
यह होगा प्रतियोगिता का प्रारूप
सचिव प्रदीप आमेटा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए बालक और बालिका समूह को चार आयु वर्ग में बांटा गया है। इनमें प्रथम वर्ग 15-17, द्वितीय 13-14, तृतीय 11-12, चतुर्थ 09-10 वर्ष के आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं आवेदन कर सकेंगे। इनमें 15-17 आयु वर्ग में प्रतियोगी फ्री स्टाइल व बैक स्ट्रॉक, 13-14 बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले, 11-12 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिल और 09-10 फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रॉक, बेस्ट स्ट्रॉक, बटरफ्लाई, व्यक्तिगत मेडले, फ्री स्टाइल रिले व मेडले रिले प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
राजस्थान टीम के चयन का मापदण्ड
तकनीकी निदेशक नरेश बुलिया ने बताया कि राजस्थान की तैराकी टीम में चयन के लिए प्रतियोगियों को राष्ट्रीय मापदण्ड अथवा नया राजस्थान कीर्तिमान अथवा व्यक्तिगत चौम्पियन में से किसी एक की पूर्ति करनी होगी। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप मे अन्तर्राष्ट्रीय तैराक महिपाल सिंह शेखावत विजेताओं का चयन करेंगे। बुलिया ने बताया कि राजस्थान तैराकी के इतिहास मे पहली बार निर्णय को पारदर्शी बनाने के लिए स्र्टाटींग और फिनिंशिंग प्वाईंट पर इलेक्ट्रोनिक विडियो कैमरा लगाये गये है, साथ ही दोनों प्वाईंट पर 2-2 एससीडी भी लगाई गई है।
खिलाडियों के ठहरने, खाने, मैडल, किट, बस की व्यवस्था भामाशाहो द्वारा
सांई प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि चारों ही दिन खिलाडियों एवं अधिकारियों के नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था शिवानी मेमोरियल ट्रस्ट के कालूलाल जैन द्वारा, खिलाडियों को दिये जाने वाले 180 स्वर्ण, 180 रजत और 180 कांस्य पदको सहित स्पोर्टस किट की व्यवस्था होटल आरडेंसी इन द्वारा एवं खिलाडियों को किसान भवन से बी.एन. तरणताल तक लाने एवं ले जाने सहित उदयपुर भ्रमण की व्यवस्था के लिए आर.आर. डेण्टल कॉलेज की ओर से 4 बसे लगवाई गई है।
खिलाडियों को मैडल प्रदान करने के साथ होगा भव्य समापन
प्रतियोगिता का समापन 30 मई मंगलवार को शाम को आयोजित भव्य पारितोषिक वितरण समारोह के साथ होगा। समापन समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़ सांसद सी.पी.जोशी, भारतीय तैराकी संघ के महासचिवव वीरेन्द्र नानावटी, कांग्रसे नेता डॉ. गिरिजा व्यास, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक प्रताप गमेती, राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास, राजस्थान विद्यापीठ के वाईस चांसलर प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, बी.एन. विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन गुणवंत सिंह झाला, महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. उमा शंकर शर्मा, विद्या प्रचारणी सभा के सचिव महेन्द्रसिंह आगरिया, चैयरमेन भूपेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य, समाज सेवी कमलेश हाथी सहित तैराकी संघ से जुडे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।