उदयपुर 29 नवंबर 2021 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की कन्या इकाई की 5 राज गर्ल्स बटालियन आर्मी विंग की कैडैट्स द्वारा हर्षोल्लास से 73वाँ एन.सी.सी. दिवस मनाया गया। महाविद्यालय अधिष्ठाता डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कैडैट्स के द्वारा किए कार्य की सराहना करते हुए व एन.सी.सी. की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विश्व का सबसे विशाल युवा संगठन है जो युवाओं में एकता एवं अनुशासन की भावना को विकसित करता है।
इस अवसर पर एन.सी.सी. गीत हम सब भारतीय है का गान किया गया व देश के प्रति समर्पित होने की प्रतिज्ञा ली गई। कैडैट्स ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी व हाथों को तीन रंगों में रंगकर एन.सी.सी. ध्वज की संरचना बनाई व एन.सी.सी के महत्व एवं गतिविधियों से संबंधित विचार अभिव्यक्त किये।
कैप्टन डाॅ. अनिता राठौड़ नेे जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कैडैट्स ने एन.सी.सी. से संबंधित विषयों पर पोस्टर बनाएं एवं प्रदर्शिनी में प्रदर्शित किए जिसका विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों द्वारा अवलोकन किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal