व्यापार अभिवृद्धि में सहायक होगा बीएनआई,492 वें चेप्टर की हुई शुरूआत


व्यापार अभिवृद्धि में सहायक होगा बीएनआई,492 वें चेप्टर की हुई शुरूआत

व्यापार एवं व्यापारियों को परस्पर समन्वय के माध्यम से व्यापार में अभिवृध्दि, पारस्परिक विश्वास एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धी व्यवसाय के मंच को प्रदान करने के लिए उदयपुर में (BNI) बिजनेस नेटवर्क इन्टरनेशनल की शाखा का शुभारंभ हुआ।

 

व्यापार अभिवृद्धि में सहायक होगा बीएनआई,492 वें चेप्टर की हुई शुरूआत

व्यापार एवं व्यापारियों को परस्पर समन्वय के माध्यम से व्यापार में अभिवृध्दि, पारस्परिक विश्वास एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्धी व्यवसाय के मंच को प्रदान करने के लिए उदयपुर में (BNI) बिजनेस नेटवर्क इन्टरनेशनल की शाखा का शुभारंभ हुआ।

दिल्ली से आये डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर सुनील के. ने बताया कि 24500 सदस्यो वाले बीएनआई का उदयपुर में 492 वां चेप्टर प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि यह संगठन अपने बिजनेस को अलग अलग तरीके से बढ़ावा देते हैं। इसे रेफरल भी कहा जा सकता है। यह विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क मार्केटिंग ऑर्गेनाइजेशन है। आज हुई कांफ्रेंस में 150 उद्योगपति शामिल हुए। दुनिया भर मेजन 2 लाख 47 हजार सदस्य हैं। राज्य का दूसरा शहर है जहां बीएनआई काम कर रहा है। यह आपसी कारोबार का बेहतर मंच है। जयपुर से आये डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर अक्षय गोयल ने बताया कि जयपुर में निस्संदेह बिजनेस में खासा असर हुआ है।

Download the UT App for more news and information

उदयपुर में इस संगठन को जिस प्रकार से रेस्पोन्स मिला है उसको देखते हुए कहा जा सकता है इस संगठन का भविष्य बहुत उज्जवल है। उदयपुर में 15 दिन में 1 करोड़ का बिजनेस किया है। इसमें गिव एन्ड गेन का कॉन्सेप्ट रहता है। अब तक 9400 करोड़ का बिजनेस बीएनआई के मार्फत हुआ है। BNI का लक्ष्य 2020 तक 50 हजार सदस्य हैं जो 50 हजार करोड़ का बिजनेस करेंगे। इससे कहीं न कहीं देश को भी रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

स्थानीय शााखा के प्रमुख अनिल छाजेड़ ने बताया कि अब तक 35 से अधिक व्यवसायियों ने इस नेटवर्क से जुड़ने की इच्छा प्रकट की है। उन्होंने स्पष्ट बताया है की प्रत्येक चेप्टर में एक व्यवसाय एवं उद्यम से जुदा एक ही सदस्य बन सकेगा इससे उन्हें अपने व्यवसाय को आगे बढाने में गति मिलेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal