बी.एन.पी.जी. महाविद्यालय ने बनी चैम्पियन
“खेल का महत्व जीवन में अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सक्रिय प्रतिभागिता व्यक्त्तिव के सम्पूर्ण विकास के लिये अति महत्वपूर्ण है” - यह विचार सयुंक्त मंत्री विद्या प्रचारिणी सभा, पदम सिंह पाखण्ड में भूपाल नोबल्स स्नातकोतर महाविद्यालय तत्वावधान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं पॉवर लिफ्टिग, वेट लिफ्टिग, बेस्ट फिजीक महिला एवं पुरूष वर्ग के विजेताओं को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
“खेल का महत्व जीवन में अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में विद्यार्थियों की सक्रिय प्रतिभागिता व्यक्त्तिव के सम्पूर्ण विकास के लिये अति महत्वपूर्ण है” – यह विचार सयुंक्त मंत्री विद्या प्रचारिणी सभा, पदम सिंह पाखण्ड में भूपाल नोबल्स स्नातकोतर महाविद्यालय तत्वावधान में मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय की अन्तर्महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताएं पॉवर लिफ्टिग, वेट लिफ्टिग, बेस्ट फिजीक महिला एवं पुरूष वर्ग के विजेताओं को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए।
अध्यक्ष वित्त मंत्री, कृष्ण सिंह कच्छेर ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए कहा कि जीवन में खेल की भावन से ही मनुष्य आगे बढ़ सकता है वर्तमान परिदश्य में खिलाडि़यों का खेल के प्रति कम रूजान चिन्ता का विषय है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्र्तगत बेस्ट वेट लिफ्टिर का खिताब किशन डांगी, कला महाविद्यालय पॉवर लिफ्टिर में स्ट्रोग मैन का खिताब दिव्यांश सोनी, वाणिज्य महाविद्यालय बेस्ट बॉडी बिल्डिग का खिताब परमेंष भारद्वाज, बी.एन.पी.जी. महाविद्यालय इसी तरह महिला वर्ग में बेस्ट वेट लिफ्टिर का खिताब अश्विनी चौहान बी.एन. कन्या महाविद्यालय, बेस्ट पॉवर लिफ्टिर का खिताब मिनु मुरलीधरन, पेसिफिक महाविद्यालय ने प्राप्त किया।
इस क्रम में पुरूष वर्ग की पॉवर लिफ्टिग की चैम्पियनशिप, बी.एन. पी.जी. कॉलेज ने 17-2 अंको के साथ उपविजेता का खिताब बी.एन. सी.पी ने 16 अंकों के साथ प्राप्त किया। पॉवर लिफ्टिग महिला वर्ग की चैम्पियनशिप बी.एन. कन्या महाविद्यालय ने 25 अंको के साथ प्राप्त किये तथा उपविजेता बी.एन. कन्या महाविद्यालय, राजसंमद रहा ।
इसी तरह वेट लिफ्टिग पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप बी.एन. कॉलेज ने 19 अंको के साथ प्राप्त किये तथा उपविजेता का खिताब बी.एन. सी.पी. ने 16 अंको के साथ प्राप्त किया।
वेट लिफ्टिग महिला वर्ग की चैम्पियनशिप संयुक्त रूप से बी.एन.सी.ई. व बी.एन. कन्या महाविद्यलाय राजसंमद ने 8 – 8 अंको के साथ कुल 11 अंको के साथ प्राप्त कर विजेता रही।
बॉडी बिल्डिंग की चैम्पियषिप बी.एन. पी.जी. कॉलेज ने प्राप्त की तथा उपविजेता वाणिज्य महाविद्यालय रहा।
दिनांक 26.11.2013 से 28.11.2013 तक तीन दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक अमृत लाल कल्यानी, वेट लिफ्टिग प्रशिक्षक, चन्द्रेष सोनी, खेल प्रभार, पेसिफिक विश्वविद्यालय, मुकेश पालीवाल, खेल प्रभारी पेसिफिक विश्वविद्यालय, कमलेश शर्मा व दीपक चौधरी थे।
आज से शुरू हुई हॉकी प्रतियोगिता में बीएन कॉलेज, राजसमन्द, राजकीय गर्ल्स कॉलेज, बीएन गर्ल्स कॉलेज, डूंगरपुर गर्ल्स कॉलेज की टीमों ने भाग लिया। कल फाइनल मैच में राजकीय गर्ल्स कॉलेज और बीएन गर्ल्स कॉलेज के बीच मैच होगा।
उक्त जानकारी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विक्रम सिंह शक्तावत ने दी।
इस समारोह में डॉ. भूपेन्द्र सिंह चौहान, डॉ. मैना जैना, भानू कपिल थें। महाविद्यालय खेल निदेशक डॉ. उम सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में विभिन्न महाविद्यालय के खिलाडि़यों ने भाग लिया तथा प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-
वेट लिफ्टिग पुरूष वर्ग में प्रथम एंव द्वितीय
0-56 निमित ओदिच्य व राकेश भोई
56-62 किशन डांगी व शेखर शर्मा
62-69 गोविन्द प्रजापत व राहुल वसिटा
69-77 सुमित पनेरी व दिव्याषं सोनी
77-85 हर्षित बापना
85-94 अर्जुन पालीवाल व प्रेम डांगी
वेट लिफ्टिग महिला वर्ग में
0-53 अश्विनी चौहान
53-58 मीनू मुरलीधरण व पुष्पा
58-63 आशा व डिम्पल जैन
63-69 सीमा व मोना
बॉडी बिल्डिंग
0-60 अमित कुमार जोशी व निमित ओदिच्य
60-65 जूनेद परवेज व शेखर शर्मा
65-70 प्रमेष भारद्वाज व जफर सनवार
70-75 हर्ष श्रीमाली
75-80 सुमीत पानेरी
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal