देहदान, नेत्रदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह


देहदान, नेत्रदान एवं रक्तदाता सम्मान समारोह

जनकल्याणकारी कार्यो के निष्पादन के लिए सुखलेचा परिवार ने लच्छीराम हंजाबाई सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। विगत पांच वर्षो में इस संस्था से सुखलेचा परिवार के सदस्यों एवं अन्य द्वारा ऐतिहासिक देह

 

जनकल्याणकारी कार्यो के निष्पादन के लिए सुखलेचा परिवार ने लच्छीराम हंजाबाई सुखलेचा चेरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की। विगत पांच वर्षो में इस संस्था से सुखलेचा परिवार के सदस्यों एवं अन्य द्वारा ऐतिहासिक देहदान के संकल्प-पत्र भरे। साथ ही संस्था ने इन वर्षो में रक्तदान षिविर लगा कर रक्तदान भी कराया गया।

संस्था की जन-जागृति कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था द्वारा स्व. श्री लच्छीरामजी सुखलेचा की पंचम पुण्यतिथि पर 10 दिवसीय देहदान संकल्प, नेत्रदान संकल्प, अंगदान संकल्प एवं रक्तदान पर्व मनाया जाएगा।

दिनांक 30.4.2015 गुरूवार को ब्लड बैंक आर. एन. टी. मेडीकल कोलेज में सुबह 8 बजे से 1 बजे तक रक्तदान षिविर का आयोजन रहेगा।

इसके साथ संस्था, षरीर रचना विभाग, नेत्र विभाग, ब्लड बैंक एवं आई बैंक सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 30 अप्रेल को सुबह 10 बजे से रवीन्द्रनाथ टैगोर आयूर्विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में देहदानी/नेत्रदानी के परिवारजन एवं 25 से अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सम्मानित करने का आयोजन रखा है।

भविष्य में हमारी संस्था रक्तदान, नेत्रदान तथा देहदान के साथ-साथ अंगदान का कार्य भी अपने हाथ में ले रही है, इसके लिए उदयपुर संभाग में रक्तदान, नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान के कार्यक्रम को गति प्रदान करने के लगातार कार्यक्रम आयोजित करेगी।

संस्था आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के साथ मिलकर इन वर्षेा में नेत्रदान पर एक सघन कार्यक्रम चला रखा है। संस्था की अन्य जनकल्याणकारी गतिविधियों में संस्था ने मेडिकल केम्प, विघार्थी संस्कार षिविर, केन्द्रिय जैल के कैदियों को साक्षर करनें के लिए सामग्री एवं अन्य सुविधाओं का जिम्मा भी लिया हैं। देवगढ़ सरकारी अस्पताल में भोजनषाला निर्माण में सहभागीता, देवगढ़ उच्चमाध्यमिक विद्यालय में भौतिक प्रयोगषाला एवं अन्य कक्षाआंे के नवीनीकरण, स्कूल एवं कालेज के लिए फर्नीचर हेतु आर्थिक सहयोग। संस्था ने नारायण सेवा संस्थान के सानिध्य में देहदान घोषणा करने वाले एवं देहदान देनेवालों के परिवारजन का दो बार सम्मान समारोह आयोजित किया।

इसी कार्यक्रम की एक ओर गतिविधि में प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा मानव सेवा समिति, भगवती देवी चेरीटेबल ट्रस्ट, थियोसोफिकल सोसायटी, मुक-बधिर विधालय, अन्ध विधालय एवं आषा धाम आश्रम इत्यादि में भी संस्था की ओर से आर्थिक सहयोग किया जाता है।

इस पुनीत एवं जनकल्याणकारी कार्य हेतु जो भी स्वेच्छिक रक्तदान या देहदान संकल्प करना चाहते है वो सभी महानुभाव सादर आमंित्रत है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags