बोहरा समुदाय ने हर्षोउल्लास से मनाई ईद-ए-मीलादुन्नबी
दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने रविवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मीलादुन्नबी अत्यन्त हर्षोउल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर मस्जिदों एवं घरों में रोशनी की गई । खुशी की मजलिसों के आयोजन हुए । जुलूस निकाले गये । मीलाद के मुबारक मौके पर सामूहिक भोज के आयोजन हुए । लोगों […]
Khanpura Masjid Udaipur
दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने रविवार को पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन ईद-ए-मीलादुन्नबी अत्यन्त हर्षोउल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर मस्जिदों एवं घरों में रोशनी की गई । खुशी की मजलिसों के आयोजन हुए । जुलूस निकाले गये । मीलाद के मुबारक मौके पर सामूहिक भोज के आयोजन हुए । लोगों ने परस्पर एक दूसरे को ईद-ए-मीलाद की मुबारकबाद दी।
Khanpura Masjid Udaipur
दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता अख्तर हुसैन बोहरा ने बताया की ईद मीलाद मुबारक की मजलिस छोटी बोहरवाड़ी स्थित खानपुरा मस्जिद में आयोजित की गयी। मजलिस में पैगम्बर-ए-इस्लाम हुज़ूर सलल्लाहो अल्लहि वसल्लम की शान में एक से बढ़कर एक नात पेश की गयी। तथा पैगम्बर के जीवन पर रोशनी डाली गयी। रविवार की शाम को जमातखाने में सामूहिक नियाज़ का भी आयोजन किया गया।
Boharwadi, on Eid Milad Un Nabi
वही दूसरी और शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा.बी.मूमिन ने बताया कि मीलाद मुबारक की खुशी के मौके पर फतहपुरा स्थित हवेली मुबारक से जुलूस निकाला गया । सबसे आगे बुरहानी बैण्ड अपनी मधुर धुने बिखेर रहा था । जुलूस में शामिल लोग मसाइख किराम पगडी पहने आमिल साहब सैफुद्दीन भाई साहब की कियादत में चल रहे थे । उसके पीछे सुनहरी पगडी पहने समाजजन चल रहे थे । स्कूली बच्चे पैगम्बर-ए-इस्लाम की शान में मदहे व कसीदे पढते हुए चल रहे थे । इसी तरह मोईयदपुरा मस्जिद से और सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद से एवं मुल्ला तलाई मस्जिद से भी जुलूस निकाले गये । इससे पूर्व सभी स्थानीय मस्जिदों में खुशी की मजलिस आयोजित हुई मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई ततपश्चात पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद (स.अ.व.) की शान में नाअत शरीफ, मदहे व कसीदे पढे गये । उम्मुल मूमिनीन अमातुल्ला आईसाहिबा के उर्स के मौके पर खत्मुल कुरआन की मजलिस हुई। मजलिस के अन्त में दुआऐं मांगी गई विषेशरुप से रुहानी पेशवा 53वें दाई-उल-मुतलक हिज हाॅलीनेस डा.सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी के लिये 52वें दाई उल-मुतलक मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह की सवाब के लिये एवं अपने मुल्क हिन्दुस्तान की खुषहाली और अमन चैन के लिये दुआयें मांगी गई । मीलाद मुबारक की ख़ुशी में सामूहिक नियाज के आयोजन भी हुए ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal