बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद, मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल

बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद, मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल

उदयपुर 4 जून 2019 रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईद उल फ़ित्र का त्यौहार मनाया गया। बोहरा समुदाय बहुल इलाको बोहरवाड़ी, खारोल कॉलोनी, फतेहपुरा और चमनपुरा जैसे मोहल्लो में भीषण गर्मी के बावजूद लोगो ने उत्साह और उमंग के साथ ईद की खुशियाँ मनाई गई। लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर, घरो में सेवईंयां बनाकर और बच्चो को ईदी देकर परम्परागत तौर से ईद का त्यौहार मनाया। जबकि आज चाँद के दीदार के साथ शहर में मुस्लिम समुदाय कल ईद मनाएगा।

 

बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद, मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल

उदयपुर 4 जून 2019 रमज़ान माह के तीस रोज़े पूरे करने के बाद बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ ईद उल फ़ित्र का त्यौहार मनाया गया। बोहरा समुदाय बहुल इलाको बोहरवाड़ी, खारोल कॉलोनी, फतेहपुरा और चमनपुरा जैसे मोहल्लो में भीषण गर्मी के बावजूद लोगो ने उत्साह और उमंग के साथ ईद की खुशियाँ मनाई गई। लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर, घरो में सेवईंयां बनाकर और बच्चो को ईदी देकर परम्परागत तौर से ईद का त्यौहार मनाया। जबकि आज चाँद के दीदार के साथ शहर में मुस्लिम समुदाय कल ईद मनाएगा।

सुधारवादी बोहरा समुदाय से सम्बद्ध बोहरा यूथ समुदाय ने ईद की विशेष नमाज़ बोहरवाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा, मस्जिद रसूलपुरा, मस्जिद मोहियदपुरा, खारोल कॉलोनी स्थित बोहरा यूथ मस्जिद, चमनपुरा मस्जिद, मस्जिद खानपुरा (छोटी बोहरवाड़ी), खांजीपीर और पुला स्थित हॉल में पढ़ी गई। नमाज़ के बाद शीरखुरमा (ईद के अवसर तैयार किया जाने वाला विशेष व्यंजन) तकसीम किया गया।

बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद, मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल

जबकि शिया दाऊदी बोहरा समाज ने प्रातः 7-15 बजे स्थानीय बुरहानी मस्जिद, मोईयदपुरा मस्जिद, लुकमानी मस्जिद, नीमचखेडा एवं सैफी हाॅल, मुल्लातलाई मस्जिद, पंचवटी हाॅल एवं मोती मगरी हाॅल में ईद की नमाज अदा की। नमाज के बाद दुआयें मांगी गई विषेशरुप से अपने गुनाहों की मगफिरत के लिये मुकद्दस सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये एवं 53 वें दाई-उल-मुतलक डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतों आफियत के लिये एवं अपने मुल्क हिन्दुस्तान की खुशहाली की दुआये मांगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की सभी मस्जिदों में नमाज़ के बाद बरसात के लिए विशेष तौर पर सामूहिक दुआ की गई तथा अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की, शांति और समृद्धि के लिए दुआ मांगी गई।

9 जून को होगा ईद मिलन का कार्यक्रम

बोहरा यूथ तहरीक के गोल्डन जुबिली सेलिब्रेशन के तहत ईद मिलन का प्रोग्राम 9 जून को आरएनटी मेडिकल कॉलेज के हॉल में सुबह 9 बजे रखा गया है। इस कर्यक्रम में हर साल की तरह पांच साल से कम उम्र के बच्चो को एक या उससे ज़्यादा रोज़े रखने और पांच से तेरह साल की उम्र के बच्चो को पुरे महीने के रोज़े रखने पर सम्मानित किया जाएगा। वहीँ सभी मस्जिदों में रमज़ान के दौरान अपने खिदमत अंजाम देने वाले कार्यकर्ताओ को सम्मिनता किया जायेगा।

बोहरा समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद, मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल

आगामी 9 जून को होने वाले इस जलसे का मुख्य आकर्षण में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एम् असलम परवेज़ का Need to Understand Holy Quran पर चर्चा की जाएगी। इस जैसे में शामिल होने के लिए मशहूर शायर और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी में उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो. फारुख बख्शी, मुख्य अतिथि मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर आई वी त्रिवेदी होंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal