बोहरा समुदाय ने हिजरी सन 1438 का स्वागत किया


बोहरा समुदाय ने हिजरी सन 1438 का स्वागत किया

दाउदी बोहरा समुदाय ने आज इस्लामी हिजरी कैलेंडर से शुरू होने वाला मुहर्रम माह (1438) की पहली रात को हर वर्ष की तरह हर्षोउल्लास के साथ नया साल मनाया। समाज जनो ने नए साल का स्वागत परंपरागत रूप से "थाल" सजा कर किया जिसमे सभी परिवारजन एक साथ सामूहिक रूप से शामिल होते है

 
बोहरा समुदाय ने हिजरी सन 1438 का स्वागत किया

दाउदी बोहरा समुदाय ने आज इस्लामी हिजरी कैलेंडर से शुरू होने वाला मुहर्रम माह (1438) की पहली रात को हर वर्ष की तरह हर्षोउल्लास के साथ नया साल मनाया। समाज जनो ने नए साल का स्वागत परंपरागत रूप से “थाल” सजा कर किया जिसमे सभी परिवारजन एक साथ सामूहिक रूप से शामिल होते है कल 2 oct. को सैय्यदी खानजी पीर साहब का उर्स मनाया जायेगा। आने वाले 10 दिनों तक बोहरा समुदाय की सभी मस्जिदों वजीहपुरा, मोहियतपुरा, खारोल कॉलोनी मे इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मजलिस और मातम मनाया जायेगा। 10 दिनों तक सामूहिक नियाज़ का भी अयोजन किया जाता है तथा पानी की सबीले भी सजाई जाती है।

दाउदी बोहरा समुदाय ने आज इस्लामी हिजरी कैलेंडर से शुरू होने वाला मुहर्रम माह की पहली रात को हर वर्ष की तरह हर्षोउल्लास के साथ नया साल मनाया। समाज जनो ने नए साल का स्वागत परंपरागत रूप से “थाल” सजा कर किया जिसमे सभी परिवारजन एक साथ सामूहिक रूप से शामिल होते है कल 2 oct. को सैय्यदी खानजी पीर साहब का उर्स मनाया जायेगा। आने वाले 10 दिनों तक बोहरा समुदाय की सभी मस्जिदों वजीहपुरा, मोहियतपुरा, खारोल कॉलोनी मे इमाम हुसैन की शहादत को याद कर मजलिस और मातम मनाया जायेगा। 10 दिनों तक सामूहिक नियाज़ का भी अयोजन किया जाता है तथा पानी की सबीले भी सजाई जाती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags