बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड एनएसई-इमर्ज में सूचीबद्ध हुई
उदयपुर स्थित बोहरा इंडस्ट्रीज लि. ने बुधवार, 5 अप्रैल को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के इमर्ज प्लैटफॉर्म पर पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज की इसे 56.20 रु. प्रति शेयर के शुरुआती मूल्य पर सूचीबद्ध कर लिया गया है। 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्गम परिमाण के साथ बोहरा इंडस्ट्रीज लि. का आइपीओ राजस्थान के एसएमई उद्योग में सबसे बड़ा आइपीओ है। कंपनी 51 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से लेकर 55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक के प्राइस बैंक पर 45,72,000 इक्विटी शेयरों के शुरुआती सार्वजनिक ऑफर के साथ उतरी है। यह आइपीओ अंशदान के लिए 23 मार्च से 27 मार्च तक खुला था और 80 करोड़ रुपये से ज्यादा अंशदान एकत्र किया।
उदयपुर स्थित बोहरा इंडस्ट्रीज लि. ने बुधवार, 5 अप्रैल को नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के इमर्ज प्लैटफॉर्म पर पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज की इसे 56.20 रु. प्रति शेयर के शुरुआती मूल्य पर सूचीबद्ध कर लिया गया है। 25 करोड़ रुपये से ज्यादा के निर्गम परिमाण के साथ बोहरा इंडस्ट्रीज लि. का आइपीओ राजस्थान के एसएमई उद्योग में सबसे बड़ा आइपीओ है। कंपनी 51 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से लेकर 55 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तक के प्राइस बैंक पर 45,72,000 इक्विटी शेयरों के शुरुआती सार्वजनिक ऑफर के साथ उतरी है। यह आइपीओ अंशदान के लिए 23 मार्च से 27 मार्च तक खुला था और 80 करोड़ रुपये से ज्यादा अंशदान एकत्र किया। प्रथम श्रेणी का मर्चेंट बैंकर, पैंटोमैथ कैपिटल ऐडवाइजर्स लि. इस निर्गम का लीड मैनेजर है। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए उदयपुर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल, चैम्बर भवन, उदयपुर में सूचीकरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर चेयरपर्सन – मैवरिक शेयर ब्रोकर्स लि. के प्रबंध निदेशक रमेश मंत्री, बोहरा इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार बोहरा, पैंटोमैथ कैपिटल ऐडवाइजर्स (प्रा.) लि. के प्रबंध निदेशक महावीर लुनावत के अलावा अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित थे। इस आइपीओ में खुदरा और गैर खुदरा दोनों क्षेत्रों से कॉर्पेरेट एवं एचएनआइ समेत भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। गौरतलब है कि विदेशी संस्थागता निवेशक (एफआइआइ) ने आइपीओ के 35 प्रतिशत की बोली लगाई। यह पहला मौका है जब किसी एफआइआइ ने एनएसई इमर्ज पर किसी एसएमई आइपीओ में आवेदन किया है। यह न केवल बोहरा इंडस्ट्रीज के लिए बल्कि संपूर्ण एसएमई पूँजी बाजार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। यह पैंटोमैथ कैपिटल द्वास लीड प्रबंधित 40वाँ आइपीओ है, जिसने सर्वाधिक आइपीओ का प्रबंधन करते हुए प्रगतिशील एसएमई कंपनियों के लिए सबसे अधिकतम विकास पूँजी एकत्र किया है।
बोहरा इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार बोहरा ने कहा कि एनएसई इमर्ज पर अपनी कंपनी को सफलापूर्वक सूचीबद्ध कराने के हमारे सफर में यह प्रगतिशील फैसला करके हमें बेहद खुशी हो रही है। पूँजी बाजार में प्रवेश करने का यह फैसला कर हम प्रसन्न हैं। राजस्थान का सबसे बड़ा एसएमई आईपीओ होने के नाते हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हम सभी के लिये यह सच में गौरव का पल है। हम नए बाजार तलाशने और सार्वजनिक होने का लाभ उठाने की उम्मीद करते हैं। हम अपनी टीम के सभी सदस्यों और शुभेच्छुओं का शुक्रिया अदा करते हैं, जो इस सफर का हिस्सा रहे हैं।
पैंटोमैथ ऐडवाइजरी सर्विस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर लुनावत ने कहा कि हमें एसएमई सर्राफा पर राजस्थान की एक और कंपनी को संबद्ध करार कर काफी खुशी हो रही है। हम मानते हैं कि बोहरा इंडस्ट्रीज लिमिटेड आइपीओ प्रबंधन की दूरदृष्टि का प्रतीक है और आइपीओ के बाद भी इसमें निवेशकों का भरोसा बना रहेगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal