बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा, कल मनाएगा मुस्लिम समाज


बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा, कल मनाएगा मुस्लिम समाज

इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहज की 10 तारीख को त्याग , कुरबानी एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-अदहा का त्यौहार यानि बकरीद मनाई जाती है। आज 11 अगस्त 2019 को बोहरा मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से ईद उल अज़हा मनाई गई। अलसुबह लोगो ने फज्र की नमाज़ के बाद विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की विशेष नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबादी दी तथा घर घर में क़ुरबानी

 

बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा, कल मनाएगा मुस्लिम समाज

उदयपुर 11 अगस्त 2019, इस्लामी कैलेंडर के आखिरी महीने ज़िलहज की 10 तारीख को त्याग, कुरबानी एवं बलिदान का पर्व ईद-उल-अदहा का त्यौहार यानि बकरीद मनाई जाती है। आज 11 अगस्त 2019 को बोहरा मुस्लिम समुदाय द्वारा धूमधाम से ईद उल अज़हा मनाई गई। अलसुबह लोगो ने फज्र की नमाज़ के बाद विभिन्न मस्जिदों में जाकर ईद की विशेष नमाज़ अदा की। नमाज़ के बाद लोगो ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबादी दी तथा घर घर में क़ुरबानी की रस्म अदा की गई। लोगो में ईद को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

सुधारवादी दाऊदी बोहरा समाज (बोहरा युथ)

दाऊदी बोहरा जमाअत (बोहरा यूथ) के प्रवक्ता मंसूर अली ओडावाला ने बताया की रविवार को रसूलपुरा मस्जिद, वजीहपुरा मस्जिद, मोहियदपूरा मस्जिद, खारोल कॉलोनी मस्जिद, चमनपुरा मस्जिद, खानपुरा मस्जिद, खांजीपीर मस्जिद और पुला स्थित हॉल में ईद की विशेष नमाज़ अदा की गई। नमाज़ के बाद बरसात के लिए एवं देश में शांति और खुशहाली के लिए विशेष दुआ की गई।

रसूलपुरा मस्जिद में अली हुसैन खिलौना वाला, वजीहपुरा मस्जिद में मुल्ला हाजी पीर अली खारागुड़ा वाला, खारोल कॉलोनी मस्जिद में मुल्ला हाजी सज्जाद हुसैन खारागुड़ा वाला, चमनपुरा मस्जिद में हाजी हातिम अली चाचूलिया वाला, खांजीपीर मस्जिद में मुदस्सर अली ज़री वाला, खानपुरा मस्जिद में हाजी ज़ाकिर हुसैन हबीब जबकि पुला हॉल में आकिब पलाना वाला ने नमाज़ अदा करवाई। आज शाम को बोहरवाड़ी स्थित जमात खाने में ईद के उपलक्ष्य सामूहिक दावत का एहतिमाम भी किया गया।

बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा, कल मनाएगा मुस्लिम समाज

शिया दाऊदी बोहरा समाज

दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि रविवार को ईद-उल-अदहा के दिन सवेरे 6 बजकर 15 मिनिट पर स्थानीय फतहपुरा स्थित बुरहानी मस्जिद, बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद व मुल्लातलाई मस्जिद व सैॅफी हाॅल में ईद की नमाज अदा की गई।

नमाज के बाद ख़ुशी की मजलिस आयोजित की गई। मजलिस की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई इसके बाद मदहे व कसीदे पढे गए। साथ ही मौला इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों को याद कर गम मनाया गया। मजलिस के अन्त में सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब की रुह के सवाब के लिये एवं 53 वें दाई-उल-मुतलक डा. सैयदना आलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की उम्र दराजी व सेहतों आफियत के लिये एवं अपने मुल्क हिन्दुस्तान की खुशहाली एवं बारिश के लिये दुआये मांगी गई।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद उल अज़हा, कल मनाएगा मुस्लिम समाज

मुस्लिम समुदाय मनाएगा कल जानिए किन मस्जिदों पर किस समय होगी ईद की नमाज

ईद की विशेष नमाज सुबह 6.35 बजे मस्जिद हाथीपोल, 7 बजे मस्जिद दरखानवाड़ी, 7 बजे मस्जिद शोएबुल औलिया मुर्शिद नगर, 7.15 बजे मदीना मस्जिद लोहार कॉलोनी आयड़, चिल्ले की मस्जिद, मस्जिद कारवाड़ी, 7.30 बजे छोटी मस्जिद सवीना, बड़ी मस्जिद सवीना, नूरी मस्जिद गांधी नगर, जामा मस्जिद चमनपुरा, मस्जिद 80 फीट रोड सज्जननगर, मस्जिद छीपा कॉलोनी मल्लातलाई, मस्जिद दीवानशाह कॉलोनी पटेल सर्कल, मस्जिद पांडुवाड़ी, मस्जिद रहमते आलम अम्बावगढ़, 7.45 बजे हुसैनी मस्जिद धोली बावड़ी, जहांगीरी मस्जिद वर्मा कॉलोनी, मस्जिद रजा कॉलोनी मल्लातलाई, मस्जिद सज्जन नगर ए-ब्लॉक, मस्जिद आयड़ ईदगाह, मस्जिद गोसिया कॉलोनी, अंबावगढ़ मस्जिद गंजशहीदां, 8 बजे मस्जिद खारा कुआं अंजुमन, मस्जिद खुत्बे आलम खांजीपीर, मस्जिद मस्तान बाबा, मस्जिद आलू फैक्ट्री, मस्जिद सौदागर वाले बाबा खाई कब्रिस्तान, मस्जिद रहमान कॉलोनी, मस्जिद कल्लेसात, मस्जिद अलीपुरा, मस्जिद फारूके-आजम कॉलोनी, मस्जिद बीच की सिलावटवाड़ी, मस्जिद पहाड़ा, मस्जिद पलटन, मस्जिद मकबरा, मस्जिद गरीब नमाज कॉलोनी रूपसागर, ईदगाह थूर, 8.15 बजे देबारी त्रिमुखी दरगाह, मस्जिद हिरणमगरी और सुबह 9 बजे ईदगाह पुराना स्टेशन मस्जिद पर अदा की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal