बोहरा समाज ने सैय्यदी लुकमान जी साहब का उर्स अकीदत व एहतराम से मनाया
बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुक़मान जी साहब का सालाना उर्स निहायत अदब और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर सैयदी लुक़मान जी की दरगाह पर विशेष विद्युत सज्जा की गई है।उर्स की मजलिस भी रखी गई। बाद में जमात खाने में सामूहिक नियाज़ का भी आयोजन भी किया गया।
बोहरवाड़ी स्थित सैयदी लुक़मान जी साहब का सालाना उर्स निहायत अदब और एहतराम के साथ मनाया गया। उर्स के मौके पर सैयदी लुक़मान जी की दरगाह पर विशेष विद्युत सज्जा की गई है।
सवेरे सैयदी लुक़मान जी की दरगाह पर बड़ी संख्या में बोहरा यूथ समुदाय के स्त्री-पुरुष और बच्चे दरगाह पहुँचे जहाँ मुल्ला पीर अली की सदारत में कुल की रस्म पूरी की गई और सैयदी लुक़मान जी की शान में क़सीदे पढ़े गये।
शाम को बोहरा यूथ के स्कूल ऑफ दीनी तालीम के बच्चों के साथ मस्जिद मोईयदपुरा से चादर का जुलूस निकाला गया जो बोहरवाड़ी के मुख्य मार्गों से होता हुआ सैयदी लुक़मान जी की दरगाह तक पहुंचा जहां बोहरा यूथ की और से मज़ार पर मखमली चादर चढ़ाकर बारिश और मुल्क में अमन, चैन और हर देशवासी की उन्नति की कामना की गई। इस अवसर पर रात को मस्जिद वजीहपुरा में उर्स की मजलिस भी रखी गई। बाद में जमात खाने में सामूहिक नियाज़ का भी आयोजन भी किया गया।
शिया दाऊदी बोहरा समाज ने किये नियाज़ और मजलिस का एहतमाम
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्द स्थानीय बोहरावाडी दरगाह में मदफून सैयदी व मोलाई लुकमान जी साहब का सालाना उर्स कल मंगलवार को निहायत अकीदत व अहतराम के साथ मनाया गया । मंगलवार आज सुबह फजर की नमाज के बाद बाद दरगाह परिसर में कुल की मजलिस आयोजित हुई । मजलिस की शुरआत कुरआन की तिलावत से हुई ततपश्चात सैयदी लुकमान जी की शान में मदहे व आपके द्वारा लिखी गई नसीहतों की तिलावत की गई आपकी शानात व फजीलतों का जिक्र किया गया । मजलिस के अन्त में दुआयें मांगी गई ।
समाज प्रवक्ता डा. बी.मूमिन ने बताया कि इससे पूर्व उर्स की पूर्व संध्या पर मगरिब व ईशा की नमाज के बाद बोहरावाडी स्थित मोईयदपुरा मस्जिद, सैयदी खान्जीपीर साहब स्थित लुकमानी मस्जिद में उर्स की मजलिस आयोजित हुई । मजलिस के अन्त में दुआयें मांगी गई । ततपश्चात सामूहिक नियाज हुई ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal