बोहरा समाज ने सौंपा ज्ञापन
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने आज अपने 53वें दाई-उल-मुतलक में पूर्ण आस्था ,श्रृद्धा और भक्ति भावना को व्यक्त करते हुए जिलाधीश महोदय की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधीश महोदय को एक ज्ञापन सौपा। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में आमिल साहब शैख मुस्तफा भाई मोईयदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल […]
शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमन्दों ने आज अपने 53वें दाई-उल-मुतलक में पूर्ण आस्था ,श्रृद्धा और भक्ति भावना को व्यक्त करते हुए जिलाधीश महोदय की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधीश महोदय को एक ज्ञापन सौपा।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में आमिल साहब शैख मुस्तफा भाई मोईयदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने एक ज्ञापन दिया ।
समाज प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि तैयाबिया स्कूल में आमिल शैख मुस्तफा भाई मोईयदी , प्रवक्ता डा. बी. मूमिन , शैख याकूब अली चशमा वाला एवं शैख शब्बीर हुसैन मुस्तफा ने अपने 53वें दाई-उल-मुतलक मुफद्दल सैफुद्दीन में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए खोजेमा कुतबुद्दीन द्वारा स्वघोषित उत्तराधिकारी होने के झूठे दावे की निन्दा एवं भर्त्सना की गई ।
पिछले शनिवार को ही मुकद्दस सैयदना बुरहानुद्दीन साहब को सुपुर्दे खाक किया गया था । अभी की सैफी महल से जनाजा बाहर भी नही निकला था कि डा. सैयदना के सौतेले भाई और 53वे दाई-उल-मुतलक सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के चाचा ने षडयंत्र प्रारम्भ कर दिया ।
इतना ही नही उन्होंनें ई-मैल के द्वारा, यू टयूब के द्वारा, मैसेज के द्वारा, अनर्गल सन्देश भेजकर हमारी आस्था को, हमारी धार्मिक भावना को आघात पहुॅचाने का कार्य कर रहा है अतः प्रशासन ट्राई के माध्यम से और अन्य प्रशासनिक कदम उठाकर उनको पाबन्द किया जाये ।
यदि भविष्य में यही संचार माध्यम का दुरुपयोग करते हुए हमारी आस्था पर आक्रमएा करेगा तो उसके परिणाम अत्यन्त गम्भीर होंगें अतः समय रहते उनको संचार माध्यमों का दुरुपयोग रोकने लिये बाध्य किया जाये ।
डा. बी. मूमिन ने बताया कि 52वे दाई उल मुतलक सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब ने विश्व स्तर पर सीधे प्रसारण के द्वारा अपने दूसरे पुत्र सैयदी मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था ।
जिसे पूरी दुनिया ने देखा था । ज्येष्ठ पुत्र और सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के बड.े भाई सैयदी काइद जौहर ने भी अपने छोटे भाई सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब को अपना दाई और मौला स्वीकार किया है और आपके सामने नतमस्तक होते है ।
हमारी 53वे दाई उल मुतलक सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब में अटूट आस्था है । हम आपको अपने मौला और दाई-उल-मुतलक और सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का अक्श आपकी सूरत सीरत हम मुफद्दल मौला में देखते है । शिया दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन के अनुसार 40 दिन तक मगरिब व इशा की नमाज के बाद चारों मस्जिदों में खत्मुल कुरआन की मजलिस आयोजित हो रही है और हम अपने रुहानी पैशवा के रुह के सवाब के लिये दुआएंे मांग रहे है ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal