बोहरा यूथ ने दी अपने हाजियों को विदाई
उदयपुर, 14 जुलाई 2019। सुधारवादी बोहरा यूथ समाज के 53 हाजियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरावाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहाँ हाजियों को वरिष्ठ समाजजनों, रिश्तेदारों और मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।
उदयपुर, 14 जुलाई 2019। सुधारवादी बोहरा यूथ समाज के 53 हाजियों की सामूहिक विदाई का कार्यक्रम रविवार को बोहरावाड़ी स्थित मस्जिद वजीहपुरा में मुल्ला पीर अली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहाँ हाजियों को वरिष्ठ समाजजनों, रिश्तेदारों और मित्रों ने भावभीनी विदाई दी।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मनसूर अली ओड़ा वाला ने बताया कि मस्जिद वजीहपुरा में सुबह 10 बजे से ही हज यात्री अपने परिजनों सहित पहूँच गये। जहाँ दाऊदी बोहरा जमाअत और बोहरा यूथ गर्ल्स विंग के सदस्यों ने हाजियो को बधाई देते हुए उनका माल्यार्पण कर सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर स अवसर पर दी उदयपुर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की और से सभी हाजियो को हदिया पेश किया गया।
इससे पूर्व समारोह की शुरुआत हाजी मुल्ला पीर अली द्वारा कुरआन शरीफ की तिलावत से हुई। उसके बाद साबिरा आलम, फातिमा अत्तारी, मुज़म्मिल मुजाहिर एन्ड पार्टी, हाजी हातिम अली, हाजी मुस्तनसिर और सकीना बेग ने नात,मनकबत पेश किया। कार्यक्रम का संचालन नासिर जावेद ने किया।
सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के अध्यक्ष आबिद अदीब, दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, बोहरा युथ संस्थान महासचिव ग़ज़नफर अली ओकासा ने समारोह को सम्बोधित करते हुए सभी हाजियो से अपने समाज और देश में अमन और खुशहाली के लिए दुआ का आग्रह किया।
इसके बाद मस्जिद वजीहपुरा से बैंड – बाजों के साथ हाजियों का जुलूस निकाला गया। जुलूस में नातिया क़लाम पेश किया गया, जगह-जगह लोंगों ने हाजियों को शर्बत पिलाया और उन पर पुष्प वर्षा की गई। हाजियों का जुलूस बोहरावाड़ी के प्रमुख मार्गों से होता हुआ मस्जिद रसूलपुरा पहूँचा जहाँ सभी का शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया। अंत में सभी ने नमाज़ ज़ोहर अस्र और शुक्र की नमाज़ अदा की। वहीँ हाजियो ने हाजी सज्जाद हुसैन खारागुडा वाला एन्ड टीम का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने तीन दिन तक सभी हाजियो को ट्रेनिंग दी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal