उदयपुर 19 दिसंबर 2019 । हाल ही केंद्र सरकार द्वारा पारित नागरिकता संशाधन एक्ट के विरोध में पूरे देश में विरोध के स्वर उठ रहे है। जिसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन और कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। शहर मे भी विभिन्न संगठनों और समुदायों द्वारा इस एक्ट का विरोध किया जा रहा है। वहीँ आज दाऊदी बोहरा जमात से संबद्ध बोहरा यूथ संस्थान ने भी इस भेदभाव पूर्ण एक्ट का विरोध जताते हुए माननीय राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव ग़ज़नफ़र ओकासा वाला ने बताया की संस्थान का मानना है की इस एक्ट के प्रादुर्भाव से देश में सामाजिक समरसता पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं देश की राष्ट्रीय एकता व् अखंडता पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
वहीँ इस अवसर पर बोहरा यूथ के आबिद हुसैन अदीब ने महामहिम राष्ट्र्पति महोदय एवं केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने एवं इसको निष्प्रभावी करने की अपील की।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओडवाला ने बताया की इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, उपाध्यक्ष मंसूर अली नाथद्वारा वाला, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के आबिद हुसैन अदीब, बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव ग़ज़नफ़र ओकासा वाला, सचिव अनीस मियांजी, डॉ ज़ैनब बानू, इस्माइल अली दुर्गा, असगर अली मुहिब, सरफ़राज़ राजनगर वाला, कम्युनिस्ट पार्टी के राजेश सिंघवी, शंकर लाल चौधरी, प्रो. हेमेंद्र चंडालिया, डॉ सर्वत खान समेत अनेक समाज की गणमान्य हस्तियां मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal