बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने पोपल्टी गांव में स्वेटर, कम्बल और राशन सामग्री बांटी

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने पोपल्टी गांव में स्वेटर, कम्बल और राशन सामग्री बांटी

इस कंपकपाती ठण्ड के मौसम से आदिवासी और उपेक्षित क्षेत्र में अरावली की तलहटी में बसे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के गाँव पोपल्टी के गरीब आदिवासी लोगो को सर्दी से बचाव और राहत देने के लिए बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की महिलाओ और बोहरा यूथ समाज के सदस्यों ने कल रविवार को उनके बीच जाकर स्वेटर,गर्म कपडे, कम्बल और राशन सामग्री प्रदान कर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया

 

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने पोपल्टी गांव में स्वेटर, कम्बल और राशन सामग्री बांटी

इस कंपकपाती ठण्ड के मौसम से आदिवासी और उपेक्षित क्षेत्र में अरावली की तलहटी में बसे और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के गाँव पोपल्टी के गरीब आदिवासी लोगो को सर्दी से बचाव और राहत देने के लिए बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की महिलाओ और बोहरा यूथ समाज के सदस्यों ने कल रविवार को उनके बीच जाकर स्वेटर,गर्म कपडे, कम्बल और राशन सामग्री प्रदान कर अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराया

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्षा सकीना दाऊद ने बताया की गिर्वा तहसील के पोपल्टी गांव के करीब 200 परिवारो को 800 सदस्यों को लाभान्वित किया गया। इससे पूर्व गर्ल्स विंग की सदस्याओं ने समाज के लोगो से अपील कर गर्म कपडे, स्वेटर, ऊनी कपडे, कम्बल और एकत्रित सहयोग राशि से राशन एकत्रित कर उनसे की और पोपल्टी गांव में उसे जरूरतमंदो के बीच वितरित कर दी गई।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

गर्ल्स विंग की महिलाओ ने न केवल सामग्री वितरित की बल्कि गाँव की औरतो और बच्चो के साथ समय भी व्यतीत किया। इस अवसर पर बोहरा यूथ के महासचिव गजनफर अली ओकासा, अनीस मियाजी और फिरोज हुसैन टिनवाला ने भी बच्चो को टॉफी, बिस्किट और खाने के पैकेट वितरित किये।

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने पोपल्टी गांव में स्वेटर, कम्बल और राशन सामग्री बांटी

कार्यक्रम की संयोजक बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सांस्कृतिक सचिव मेहजबीन सादड़ी वाला ने बताया बोहरा युथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद, सचिव डॉ यास्मीन डीएम, उपाध्यक्ष नसीम रस्सावाला, सांस्कृतिक सचिव मेहजबींन सादड़ी वाला, शेरे बानू खाखड़ वाला, खैरुन्निसा गुमानी, डॉ अनीसा टिनवाला, फातिमा बोहरा, माजिदा गजन्फर, सोफिया डीएम, सिद्दीका राजनगर वाला, जाहिदा ओड़ावाला के अलावा बोहरा यूथ संस्थान एवं दाऊदी बोहरा जमाअत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ और समाज के लोगो का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal