बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला


बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला

सुधारवादी बोहरा समाज (बोहरा यूथ) की महिला प्रकोष्ठ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आज बोहरवाड़ी स्थित जमाअतखाने में महिलाओ के लिए सावन मेला आयोजित किया गया।

 

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला

उदयपुर 5 अगस्त 2019, सुधारवादी बोहरा समाज (बोहरा यूथ) की महिला प्रकोष्ठ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आज बोहरवाड़ी स्थित जमाअतखाने में महिलाओ के लिए सावन मेला आयोजित किया गया।

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग के अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया की मेले में महिलाओ के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक कार्यक्रम और मनोरंजक गेम्स रखे गए। चेयर रेस, कार्ड गेम्स, कॉइन इन बकेट और सामूहिक हाउजी का कार्यक्रम रखा गया। मेले में गेम्स के साथ साथ खाने पीने के स्टाल पर भी महिलाओ ने उत्साह दिखाया। मेले में बोहरा पकवान हलीम, आलूबड़े, पकौड़ी, चाउमिन जैसे व्यंजन का लोगो ने आनंद उठाया।

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सचिव डॉ यास्मीन डीएम ने बताया मेले में महिलाओ के लिए टैलेंट शो भी आयोजित किया गया। जहाँ महिलाओ ने गीत, गजल, कविता आदि सुनाकर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। वहीँ बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की सदस्य डॉ अनीसा टिन वाला अपनी स्वरचित कविता ‘चल री सखी सावन के मेले में…… ‘ सुनाकर सबका मन मोह लिया।

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला

बोहरा युथ के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की मेले में महिलाओ के लिए प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे आकर्षक गिफ्ट्स भी बांटे गए। मेले के बाद सभी महिलाओ ने बरसात के लिए सामूहिक प्रार्थना की।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

इस अवसर पर बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद, सचिव डॉ यास्मीन डीएम, उपाध्यक्ष नसीम रस्सावाला, मेहजबीन सादड़ी वाला, डॉ अनीसा टिनवाला, मलेका फैजी, खैरुन्निसा डीएम, सोफिया डीएम, माजिदा ओकासावाला, जाहिदा ओड़ावाला, हमीदा कलकत्ता वाला और समाज की सभी महिलाए उपस्थित थी।

बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने आयोजित किया सावन मेला

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal