बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा


बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

बोहरा यूथ संस्थान ने कल रविवार को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में ईद मिलन-2018 कार्यक्रम आयोजित किया, जिनमे नन्हे रोज़ेदार बच्चो, तीन महीने तक लगातार रोज़े रखने वाले स्त्री पुरुषो और बोहरा यूथ की सभी मस्जिदों में नमाज़ अदा करवाने वाले इमामो, मस्जिद इंतजामिया कमेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय जोशी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी, सर्व धर्म मैत्री संघ के फादर नार्मन होबार्ट, सर्व धर्म मैत्री संघ के ही संदीप सिंघटवाडिया थे।

 
बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

बोहरा यूथ संस्थान ने कल रविवार को बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में ईद मिलन-2018 कार्यक्रम आयोजित किया, जिनमे नन्हे रोज़ेदार बच्चो, तीन महीने तक लगातार रोज़े रखने वाले स्त्री पुरुषो और बोहरा यूथ की सभी मस्जिदों में नमाज़ अदा करवाने वाले इमामो, मस्जिद इंतजामिया कमेटियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय जोशी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उदयपुर नगर निगम के महापौर चंद्र सिंह कोठारी, सर्व धर्म मैत्री संघ के फादर नार्मन होबार्ट, सर्व धर्म मैत्री संघ के ही संदीप सिंघटवाडिया थे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुल्ला पीर अली द्वारा तिलावत ए कुरआन से की गई। उसके बाद नगर निगम के मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने रोज़ा रखने वाले नन्हे मुन्ने बच्चो को सम्मानित किया। सात साल से भी कम पांच बच्चो ने पूरे माह के 30 रोज़े रख कर वहां मौजूद लोगो का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि समेत सभी मेहमानो ने इन बच्चो की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए उनकी हौंसला अफ़ज़ाई की।

बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

दाऊदी बोहरा जमात (यूथ) के प्रवक्ता अख्तर हुसैन बोहरा ने बताया की सात साल से भी कम पांच बच्चो ने पूरे माह के 30 रोज़े रखे जबकि तेरह साल से कम उम्र के लगभग 62 बच्चो ने पूरे माह के 30 रोज़े रख कर सबको प्रभावित किया। इसके अतिरिक्त लगभग 13 साल से कम उम्र के 75 बच्चे ऐसे थे जिन्होंने 10 से ज़्यादा रोज़े रखे, उनको भी सम्मानित किया गया। 11 लोगो को रमज़ान के पवित्र महीने के अतिरिक्त रजब और शाबान माह के लगातार 90 रोज़े रखने पर सम्मानित किया गया।बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

   

इस अवसर पर बोहरा यूथ की सभी मस्जिदों मोहियदपुरा, रसूलपुरा, वजीहपुरा, खारोल कॉलोनी, चमनपुरा, खानपुरा, खांजीपीर और पुला में नमाज़ अदा करवाने वाले इमामो मुल्ला पीर अली खारगुडा वाला, मुल्ला सज्जाद हुसैन खारगुडा वाला, आकिब पलाना वाला, फ़िरोज़ लोहा वाला, शाहबाज़ टीडी वाला, ज़ाहिद हुसैन आरवी, शब्बीर आरजी, आबिद हुसैन हीतावाला,अब्बास अली पलाना वाला, मुदस्सर ज़री वाला, मुजम्मिल के.आर., गज़न्फर अली ओकासा वाला एवं शब्बीर हुसैन होटलवाला, हातिम चाचूलिया वाला को सम्मानित किया गया। वही इस मौके पर उपरोक्त सभी मस्जिदों की इंतेज़ामिया कमेटियों के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।

बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

मेयर चंद्र सिंह कोठारी ने कहा की छोटे छोटे बच्चो ने ऐसे सख्त मौसम में भी रोज़े रखकर वाकई में कमाल किया है। इन बच्चो के साथ साथ उनके माँ बाप भी सम्मान के हक़दार है, जिन्होंने अपने बच्चो में बचपन से अच्छे संस्कार दिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ विनय जोशी ने बोहरा युथ द्वारा किये गए समाज सेवा के कार्यो विशेषकर मेडिकल और ब्लड बैंक में उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहना की। इस अवसर पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसाइटी द्वारा डॉ विनय जोशी को सेवा सारथि सम्मान से नवाज़ा गया।

बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद की रस्म बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव गज़न्फर अली ओकासा वाला ने अदा की, जबकि कार्यक्रम का संचालन अनीस मियाजी और डॉ अनीसा टिनवाला ने किया। इस अवसर पर बोहरा युथ संस्थान की अध्यक्षा और वार्ड पार्षद रेहाना जर्मनवाला, दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष अब्बास अली नाथजीवाला, सचिव हिबतुल्लाह अत्तारी, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के संरक्षक आबिद हुसैन अदीब और सेंट्रल बोर्ड के सचिव कमांडर मंसूर अली बोहरा, बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्षा सकीना दाऊद सहित समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा बोहरा यूथ ने ईद मिलन के अवसर पर पूरे महीने के रोज़े रखने वाले बच्चो को नवाज़ा

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal