बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ


बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की तीन वर्ष के लिए चुनी जाने वाली कार्यकारिणी के चुनाव कल बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में सम्पन्न हुए। चुनाव कन्वीनर फ़िरोज़ हुसैन टिन वाला ने बताया की आज सम्पन्न होने वाले चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव का चुनाव किया गया। जबकि सचिव, कोषाध्यक्ष और दो एग्जीक्यूटिव सदस्यों को निर्वाचन निर्विरोध किया गया। 

 
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी की तीन वर्ष के लिए चुनी जाने वाली कार्यकारिणी के चुनाव कल बोहरवाड़ी स्थित जमाअत खाने में सम्पन्न हुए। चुनाव कन्वीनर फ़िरोज़ हुसैन टिन वाला ने बताया की आज सम्पन्न होने वाले चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सह सचिव का चुनाव किया गया। जबकि सचिव, कोषाध्यक्ष और दो एग्जीक्यूटिव सदस्यों को निर्वाचन निर्विरोध किया गया।
चुनाव कन्वीनर फ़िरोज़ हुसैन टिन वाला ने बताया की अध्यक्ष पद पर अनीस मियाजी, उपाध्यक्ष पद पर असगर अली मूमिन, सचिव पद पर सरफ़राज़ हुसैन राज, सह सचिव पद पर मोहम्मद हुसैन सबील वाला, कोषाध्यक्ष पद पर खुर्शीद हुसैन सबील वाला एवं शब्बीर हुसैन टेलर और शब्बीर हबीब को कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में निर्वाचित घोषित किया गया।
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की नई कार्यकारिणी को दाऊदी बोहरा जमाअत के अध्यक्ष फैय्याज हुसैन इटारसी, उपाध्यक्ष डॉ रेहाना बानू, सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, बोहरा यूथ संस्थान की अध्यक्ष रेहाना जर्मनवाला, महासचिव गज़न्फर ओकासा वाला एवं बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य फखरुद्दीन रंग वाला, शब्बीर नासिर और सभी सदस्यों की मौजूदगी में कन्वीनर फ़िरोज़ हुसैन द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी ने मेडिकल रिलीफ सोसायटी की उपलब्धियों को भी बताया गया एवं लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। तथा आने वाले समय में रिलीफ सोसायटी को आगे ले जाने की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर पुरानी कार्यकारिणी के सदस्यों के लिए विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal