बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर


बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमेन आबिद हुसैन अदीब ने किया। शिविर में डॉ लक्ष्मण सिंह झाला, डॉ लक्ष्मी झाला,डॉ इस्हाक शाह, डॉ कनीज फातिमा, डॉ फातिमा सिराज, डॉ अशफाक हुसैन, डॉ जयेश, डॉ जेबा , डॉ मोनिका, डॉ प्रशांत आमेटा, ताहिरा राज, आशिक रंग वाला औ

 

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी एवं अलख नयन मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बोहरवाड़ी स्थित दाऊदी बोहरा कम्युनिटी हाल में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकत्सा शिविर लगाया गया। जिसमे करीब 219 लोगो ने अपनी आँखों की निशुल्क सम्पूर्ण जांच करवाई जिसमे में 26 लोगो के मोतियाबिंद के ऑपरेशन व 6 अन्य ऑपरेशन अलख नयन मंदिर में किये गये। वहीँ 78 लोगो को सिटीजन ऑप्टिकल द्वारा निःशुल्क चश्में बांटे गए।

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी ने बताया की शिविर में नेत्र की जांच अलख नयन मंदिर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम ने की। शिविर में आये 26 लोगो का मोतियाबिंद और 6 लोगो की अन्य प्रकार की नेत्र सम्बन्धी ऑपरेशन किया गया। सिटीजन ऑप्टिकल की तरफ से 78 लोगो को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गए। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में दाऊदी बोहरा जमात, यूथ सेविंग सोसायटी, डॉ सकीना राज, वल्लभ भाई पटेल जैसे भामाशाहो ने अपना योगदान दिया।

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर  

दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के चेयरमेन आबिद हुसैन अदीब ने किया। शिविर में डॉ लक्ष्मण सिंह झाला, डॉ लक्ष्मी झाला,डॉ इस्हाक शाह, डॉ कनीज फातिमा, डॉ फातिमा सिराज, डॉ अशफाक हुसैन, डॉ जयेश, डॉ जेबा , डॉ मोनिका, डॉ प्रशांत आमेटा, ताहिरा राज, आशिक रंग वाला और जुमाना ने अपनी सेवाए दी।

CLICK HERE to Download UdaipurTimes to your Android device

इस अवसर पर बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी, सचिव सरफराज राज, कन्वीनर फिरोज टीन वाला, उपाध्यक्ष असगर मोमिन, बोहरा यूथ मेडिकल के ट्रस्ट हिबतुल्लाह अत्तारी, फखरुद्दीन रंग वाला, शब्बीर नासिर, शब्बीर हबीब, दाऊदी बोहरा जमात के सचिव जाकिर हुसैन पंसारी, बोहरा यूथ संस्थान के गजन्फर ओकासा और तौसीफ मंडी मौजद रहे।

इन्हे किया गया सम्मानित

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी के अध्यक्ष अनीस मियाजी ने बताया की इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में सोसायटी ने वर्ष भर दवाइयां उपलब्ध करवानी वाली दी उदयपुर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, सोसायटी के बड़े दानदाताओ दाऊदी बोहरा जमात, यूथ सेविंग सोसायटी, डॉ सकीना राज, शिविर में अपनी सेवाए देने वाले अलख नयन मंदिर के डॉ लक्ष्मण सिंह झाला, डॉ लक्ष्मी झाला और उनकी टीम, सिटीजन ऑप्टिकल के संचालक हातिम दिल्ली वाला और जाहिद हुसैन को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

बोहरा यूथ मेडिकल रिलीफ सोसायटी ने लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal