बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबंद्धित दाऊदी बोहरा जमाअत, बोहरा यूथ संस्थान, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी ने आज बोहरवाड़ी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। 

 
बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
सुधारवादी बोहरा समुदाय से संबंद्धित दाऊदी बोहरा जमाअत, बोहरा यूथ संस्थान, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी ने आज बोहरवाड़ी में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 42 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
दाऊदी बोहरा जमात के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी ने बताया की समुदाय के लोगो ने मौन रखकर जवानों को श्रद्धांजलि दी। समुदाय के लोगों में पुलवामा में हुई बर्बतापूर्वक आतंकवादी घटना को लेकर रोष है। सेंट्रल बोहरा ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के कमांडर मंसूर अली बोहरा ने अपनी की भावनाए व्यक्त करते हुए कहा की हम सब मज़हब जाती पंथ से परे होकर भेदभाव को छोड़कर आतंकवाद के खिलाफ एक है। बोहरा युथ संस्थान के महासचिव ग़ज़नफ़र ओकासा वाला ने कहा की हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति हम अपना शीष झुकाते हैं और अल्लाह से यह दुआ करते है शहीदों के परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें।
बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
दाऊदी बोहरा जमाअत के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया की इस अवसर पर सेंट्रल बोहरा ऑफ़ दाऊदी बोहरा कम्युनिटी के कमांडर मंसूर अली बोहरा, याकूब ज़हीर, नासिर जावेद, रज़िया सनवाड़ी, दाऊदी बोहरा जमाअत के सचिव ज़ाकिर हुसैन पंसारी, शब्बीर नासिर, आशिक मगर वाला, सरफ़राज़ राजनगर वाला, बोहरा यूथ संस्थान के महासचिव ग़ज़नफ़र ओकासा वाला, अनीस मियाजी, तौसीफ हुसैन मंडीवाला सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बोहरा यूथ ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web