झाड़ोल में स्कूली बच्चो से भरी बोलेरो पलटी, 14 घायल

झाड़ोल में स्कूली बच्चो से भरी बोलेरो पलटी, 14 घायल

उदयपुर के झाडोल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित पई गांव में तेज़ गति के कारण एक बोलेरो जीप अनियतंत्रित होकर पलट गई जिससे बोलेरो में सवार 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बड़ी तादाद में मौके पर ग्रामीण पहुंचे और क्षतिग्रस्त गाड़ी से स्कूली बच्चो को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

 

झाड़ोल में स्कूली बच्चो से भरी बोलेरो पलटी, 14 घायल

उदयपुर के झाडोल क्षेत्र में हाईवे पर स्थित पई गांव में तेज़ गति के कारण एक बोलेरो जीप अनियतंत्रित होकर पलट गई जिससे बोलेरो में सवार 14 स्कूली बच्चे घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बड़ी तादाद में मौके पर ग्रामीण पहुंचे और क्षतिग्रस्त गाड़ी से स्कूली बच्चो को बाहर निकालकर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया।

Click here to Download the UT App

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बच्चे उदयपुर से एक टूर्नामेंट में भाग लेकर झाड़ोल लौट रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। दुर्घटना का शिकार हुई बोलेरो गाड़ी झाड़ोल के निर्मला निकेतन मिशनरी स्कूल की थी।


ADVERTISEMENT [VIDEO]

Unico brings you the latest in CCTV technology

(Security Solutions for your Home|Office|Factory|Mines|Education Institutes)


हादसे के वक्त चौदह विद्यार्थी व टीचर सहित सत्रह से अधिक सवारियां मौजूद थी। बताया जाता है की गाड़ी को झाडोल चर्च के फादर ड्राइव कर रहे थे। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि बोलेरो गाड़ी की गति बहुत तेज थी और अचानक से अनियंत्रित होकर वह पलट गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal