geetanjali-udaipurtimes

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

आगरा और लखनऊ जैसे शहरों में सफलतापूर्वक संचालित होने के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं द्वारा छाँव फाउंडेशन के तहत संचालित किए जा रहे शी

 | 
बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

आगरा और लखनऊ जैसे शहरों में सफलतापूर्वक संचालित होने के बाद एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं द्वारा छाँव फाउंडेशन के तहत संचालित किए जा रहे शीरोज़ हेंगआउट कैफ़े का विधिवत संचालन आज से हाथीपोल स्थित अर्वाना शोपिंग डेस्टिनेशन में प्रारम्भ हो गया.

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

इसका उद्घाटन आज बॉलीवुड अभिनेत्री कलकी कोएच्लिन, बिग बॉस फेम सपना भवनानी, मुख्या आयकर आयुक्त नीना कुमार व् जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता संग अर्वाना के प्रबंध निदेशक हसन पालीवाला एवं निदेशक दीपक परिहार ने फीता काटकर किया.

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शीरोज़ कैफ़े के आलोक दीक्षित ने बताया की उदयपुर के हेंगआउट का इंटीरियर इस प्रकार से किया है की यह कैफ़े पूर्ण रूप से राजस्थानी रंग में रंगा हुआ दिखाई देगी.

शीरोज़ हेंगआउट उन महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा हैं जिन्हें समाज ने उनका विकृत चेहरा देखकर अपनाने से इनकार कर दिया था.

एसिड अटैक सर्वाइवर्स कैफ़े की रूपा ने बताया की “शीरोज़ हेंगआउट” की शुरुआत 10 दिसम्बर 2014 में आगरा से हुई.

इस कैफ़े में आर्ट गैलेरी, बुक रीडिंग सेक्शन के अलावा वर्कशॉप और प्रदर्शनी के लिए भी स्पेस है जहां in वर्कर्स के हाथों का हुनर और कौशल दीखता है.

शीरोज़ हेंगआउट में क्या है खास

यह आइडिया बहुत ही युनिक और सोशल है.  इस प्रोजेक्ट के ज़रिये फाउंडेशन  की सोच पैसे कमाने से कहीं अलग है, जिसके चलते आगरा स्थित कैफ़े में “पे एज यू विश” का आप्शन रखा गया है.  यह आप्शन भी खुद में काफी संघर्षपूर्ण एवं परिवर्तनात्मक है.  इसके अंतर्गत आप कैफ़े में लिए गए फ़ूड आप अपनी मर्ज़ी के अनुसार बिल भर सकते हैं.

इस अवसर पर हसन पालीवाला ने कहा की अर्वाना में शीरोज़ हेंगआउट ने अपना कैफ़े खोलकर उदयपुर को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है.

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेत्री कालकी कोएच्लिन ने किया अर्वाना में शीरोज़ का उद्घाटन

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal